मेष राशि नया ऑफिस या दुकान खरीदने का मन बन सकता है. कारोबार के लिए यात्रा होगी. प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग हो सकती है. नौकरीपेशा और बिजनेस वाले लोग सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए किसी अनुभवी की सलाह लें तो ही अच्छा है. बिजनेस या नौकरी के किसी काम सेयात्रा हो सकती है. कामकाज में सुधार होगा. जीवनसाथी या लवर आपको कोई गिफ्ट दे सकता है.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphis
वृषभ राशि / वृष राशि वृषभ राशि को संतान पक्ष की तरफ से कोई खुशी का समाचार प्राप्त होगा. आप अपने भाग्य के बलबूते पर अपार सफलता हासिल करेंगे, इन राशि वाले व्यक्तियों को अप्रत्याशित रूप से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. मोबाइल और टीवी का अत्यधिक उपयोग ध्यान विचलित कर सकता है.
वृषभ राशि / वृष राशि | Prabhat Khabar Graphis
मिथुन राशि किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें. यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा. निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी. जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphis
कर्क राशि आज रोजमर्रा के कामों में मन नहीं लगेगा. मन में आती कुछ बातें आपको दुखी कर सकती हैं. भावनाओं और गुस्से पर कंट्रोल करें. आप अति उत्साह और जल्दबाजी में कोई काम बिगाड़ भी सकते हैं. ऑफिस में आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. भोजन के मामले मेंआप थोड़े लापरवाह हो सकते हैं.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphis
सिंह राशि आज आपको कुछ कार्यों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने और लोगों से संपर्क बनाने की आवश्यकता होगी. जल्दबाजी में अमीर बनाने वाली योजना वाकई किसी के लिए काम कर सकती है. काम के संबंध में दूर-दराज के क्षेत्रों में पलायन करने की स्थिति होगी.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphis
कन्या राशि अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें. हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएँ. अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें. आप अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphis
तुला राशि बिजनेस में फायदे के योग हैं. कार्यस्थल पर वातावरण भी आपके फेवर में हो सकता है. ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन दिन भी अच्छा रहेगा. आप दूसरों की जितनी मदद करेंगे, खुद भी उतने ही फायदे में हो सकते हैं. नई योजनाएं आज बन सकती हैं. कामकाज में सुधार होने के योग हैं.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphis
वृश्चिक राशि आपकी अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. जीवन साथी से धन की प्राप्ति हो सकती है. व्यापार में अच्छी वृद्धि होगी एवं व्यवसाय में भागीदारी से लाभ होगा. विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए अच्छी सलाह मिलेगी व परीक्षा में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphis
धनु राशि जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है. अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं. शाम को दोस्तों के साथ घूमें-फिरें, क्योंकि यह आपके लिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है. कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphis
मकर राशि आज आपका कारोबार बढ़ सकता है. जूनियर भी आपकी मदद करेंगे. कोई टेंशन भी आज खत्म हो सकती है. समझदारी से काम लें. मकान की समस्या सुलझ जाएगी. बिजनेस में कोई फायदेमंद एग्रीमेंट होने के योग बन रहे हैं. पैसों की स्थिति में सुधार के लिए आप पूरी कोशिश करेंगे.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphis
कुंभ राशि आज आपको प्रेम संबंध में कठिनाई हो सकती है या किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. एकाग्रता में कमी आएगी. यदि आप अपने कार्यक्षेत्र या दिशा में परिवर्तन करना चाहते हैं तो भविष्य में इसके लाभ जरूर नजर आऐंगे.
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphis
मीन राशि सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है. आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा. अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा. किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphis