आज का दिन इन राशियों को देगा टेंशन, जानें 12 राशियों का हाल

आज का राशिफल 30 जून 2024

मेष

आज के दिन आपके अंदर छुपे लेखक या कलाकार को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा.व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है.

आज का राशिफल  30 जून 2024 

वृषभ

आज अत्याधिक विचारों से मानसिक थकावट अनुभव करेंगे.मन में क्रोध की भावना रहेगी .चोरी,अनैतिक कृत्यों से तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें.वाणी पर संयम रखें.

आज का राशिफल 30 जून 2024 

मिथुन

आज बौद्धिक कार्यों एवं व्यवसाय में आप नई शैली अपनाएंगे.साहित्य तथा लेखन की प्रवृत्ति को गति मिलेगी.शरीर में बेचैनी और थकान अनुभव करेंगे.

आज का राशिफल 30 जून 2024 

कर्क

आज नए कार्य की शुरुआत कर सकेंगे.व्यापारी अपने बिजनेस का विस्तार अच्छी तरह कर सकेंगे.नौकरी में उच्च पदाधिकारी आपकी पदोन्नति के लिए विचार करेंगे.

आज का राशिफल 30 जून 2024 

सिंह

आज का दिन आपके लिए शुभ है.मित्रों के साथ भेंट होगी तथा उनके साथ घूमने-फिरने,आनंद-प्रमोद करने में खर्च होगा.

आज का राशिफल 30 जून 2024 

कन्या

आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहने से सावधानी बरतने की जरूरत है.आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.

आज का राशिफल 30 जून 2024 

तुला

आज आप बातचीत से मीठे सम्बंध बना  सकेंगे,जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे.वैचारिकरुप से समृद्घि बढे़गी.

आज का राशिफल 30 जून 2024 

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए मिश्र फलदायी है.परिवारजनों के साथ आप अच्छा समय बीता सकेंगे.आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय ही अधिक होगा.

आज का राशिफल 30 जून 2024 

धनु

आज के दिन आप नए कार्य का आरंभ कर सकते हैं. कार्य में मिली सफलता के कारण आपके उत्साह में वृद्धि होगी.

आज का राशिफल 30 जून 2024 

मकर

आज भावना  में बहकर स्त्री वर्ग से सम्बंध न बनाएं .पानी तथा प्रवाही पदार्थों से दूर रहें.किसी व्याधि के कारण मन दुविधा में रहने से निर्णय लेने में बाधा आ सकती है.

आज का राशिफल 30 जून 2024 

कुंभ

आज आपको वाद-विवाद में सफलता मिलेगी.आप की वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा.

आज का राशिफल 30 जून 2024 

मीन

आज आपका दिन परोपकार और सदभावनाओं में बीतेगा.सेवा-पुण्य का कार्य भी हो सकता है. शारीरिक और मानसिक रुप से स्फूर्ति का अनुभव करेंगे.

आज का राशिफल 30 जून 2024