मेष राशि आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है. रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे. प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा. अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि / वृष राशि आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. कई योजनाएँ समय से पूरी हो जायेंगी. परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको बड़ी सफलता मिलेगी. अपनी ऊर्जा से आप बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. किसी कठिन परिस्थिति में आपको कुछ लोगों से मदद मिलेंगे.
वृषभ राशि / वृष राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि जीवनसाथी से आपका भावनात्मक लगाव बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा व बेरोजगारों को नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे. आपको उच्च अधिकारियों की वजह से शायद कुछ परेशानियों का सामना करना पडे.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें. इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं. संभव हो तो इसे ठण्डे दिमाग़ से सुलझाने की कोशिश करें. क़ानूनी दख़ल फ़ायदेमंद नहीं रहेगा.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. सभी काम मन-मुताबिक पूरे हो सकते हैं. आज आपको थोड़ी बेचैनी हो सकती है| एक तरफा सोच आपको परेशानी में डाल सकती है. वाणी पर संयम रखें. घरेलू कामों में व्यस्त हो सकते हैं. किसी बात को लेकर ज्यादा चिंता ना करें.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि आज पारिवारिक स्तर पर खुशियों में बढ़ोत्तरी होगी. मनोरंजन हेतु आप परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं. व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी प्रतिभा बढ़ सकती है. नए लोगो से मुलाकात होने की संभावना है. बेरोजगार युवाओं को करियर के क्षेत्र में अवसर प्राप्त होंगे.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. बच्चों के साथ विवाद मानसिक दबाव का कारण बन सकता है ख़ुद को एक बिन्दु से ज़्यादा तनाव में न डालें, क्योंकि कुछ मसले तभी सही रहते हैं जब उनमें दख़ल न दिया जाए. रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि आज आपका दिन उत्तम रहेगा. अधूरे काम पूरे हो जायेंगे. खुद को सही साबित करने का अच्छा दिन है. कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. मिल कर किये गए कामों में आपको बहुत हद तक सफलता मिलने के योग है. प्रेम-प्रसंग में सफलता मिल सकती है.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी. आप जो चाहते हैं उसके बारे में स्पष्ट रहें. किसी और को अपना भाग्य निर्धारित करने के बजाए नियंत्रण लें. अगर आप किसी से प्रेम करते हैं, तो अपने प्रेम का इजहार करने के लिए यह बहुत ही शुभ दिन है. महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त होंगे.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे. रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे. पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशि आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. इस राशि की महिलाएँ अगर कहीं शॉपिंग के लिए जा रही हैं तो अपने सामान के प्रति सतर्क रहें. आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. दाम्पत्य संबंध मधुर होंगे. शाम को माइंड फ्रेस करने के लिए किसी दोस्त के घर जायेंगे. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा.
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि यदि आपने किसी को पैसा उधार दिया है, तो वह पैसा आज आपको वापस मिल सकता है. आपके लव पार्टनर आपसे नाखुश रहेंगे और आपस में बहस भी हो सकती हैं. साहस, पराक्रम और सफलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. अपनों की मदद से इच्छित परिणाम प्राप्त कर सकेंगे.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics