Aaj Ka Rashifal, 30 अगस्त 2022: मेष, धनु समेत इन राशियों के बदलेंगे सितारे

Prabhat khabar Digital

मेष यदि कुछ समय से किसी बीमारी से पीड़ित है तो उससे भी आराम मिलेगा.

मेष | Prabhat Khabar Graphics

वृषयात्रा मनोरंजक रहेगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा.

वृष | Prabhat Khabar Graphics

मिथुनऑफिस में आपको लेकर राजनीति हो सकती है जिस कारण आपकी छवि को भी नुकसान पहुंचेगा.

मिथुन | Prabhat Khabar Graphics

कर्कसमाज में आपके परिवार को लेकर सकारात्मक छवि बनेगी.

कर्क | Prabhat Khabar Graphics

सिंहशत्रु शांत रहेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.

सिंह | Prabhat Khabar Graphics

कन्या कुछ बातो को लेकर मन शंका में रहेगा जिस कारण मानसिक तनाव होने की भी संभावना हैं.

कन्या | Prabhat Khabar Graphics

तुला कर्ज लेना पड़ सकता है. पुराना रोग उभर सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें.

तुला | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. आज के दिन आपको अपने पार्टनर से भरपूर सहयोग मिलेगा.

वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics

धनुआराम का समय मिलेगा. आशंका-कुशंका रहेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.

धनु | Prabhat Khabar Graphics

मकरकोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल रहेंगे. धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.

मकर | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी. राजभय रहेगा. जल्दबाजी व विवाद करने से बचें.

कुंभ | Prabhat Khabar Graphics

मीन किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. कारोबारी लाभ में वृद्धि होगी.

मीन | Prabhat Khabar Graphics