Aaj Ka Rashifal: मेष समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़ें अपना राशिफल

Shweta Pandey

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)<br>घरवालों के साथ रिश्तो में मजबूती आएगी व साथ ही सभी आपसे प्रसन्न भी दिखाई देंगे. हालाँकि दिन के अंत में कोई आपसे निराश रह सकता है.

मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)<br>यदि आप पहले से प्रेम संबंध में है तो आज के दिन दोनों के बीच आपसी समझ पहले के मुकाबले बढ़ जाएगी और दोनों ही एक-दूसरे के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे.

वृषभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)<br>धैर्य ना खोये और संयम से काम ले. दिल और दिमाग खोल कर रखे. धार्मिक कार्य मे़ दान करेगे. परेशानी रहेगी प्रिय से मन मोटाव रहेगा.

मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)<br>यदि आप निजी नौकरी करते हैं तो आज के दिन कुछ ऐसे प्रोजेक्ट मिलेंगे जो आपकी प्रतिभा में निखार लेकर आएंगे. गलत बात से बचे.<br>

कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)<br>आज का दिन प्रेम जीवन के लिए अति-उत्तम है. हालांकि उत्तेजित होने से बचें. बड़े अधिकारी से मुलाकात होगे.

सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)<br>यदि अभी-अभी कॉलेज में हुए है तो नए दोस्त बनेंगे जो पढ़ाई में आपकी सहायता करेंगे.

कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)<br>अपने पिता के काम में हाथ बंटाने का विचार करेंगे. हालांकि कोई भी निर्णय अच्छे से विचार-विमर्श करने के बाद ही ले.

तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)<br>बॉस आपके काम से खुश तो होंगे लेकिन ऑफिस में आपको लेकर राजनीति संभव है. ऐसे में इस राजनीति से दूर रहे.

वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)<br>नयें व्यापार शुरू करने से भी लाभ मिलेगा. उपहार मिलेगा. सफलता मिलेगी &nbsp;कुछ जरूरी काम छुट जाएगे.

धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)<br>व्यापारी लोगों को आश्चर्यजनक रूप से लाभ मिलने के संकेत हैं. कुछ लोग को विदेश जाने का मौका मिलेगा.

मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)<br>पुरानी घटना से मन बैचैन रहेगा. मानसिक तनाव दूर करने के लिए ध्यान और योग फायदेमंद होगा.

कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)<br>मित्रों के द्वारा सहायता की जाएगी और उनसे संबंधों में मजबूती देखने को मिलेगी. पुराना मामला दूर होगा.

मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics