मेष परिवार के लोग अनुकूल व्यवहार करेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा.दिन की शुरुआत तो थोड़ी खराब रह सकती है.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष लाभ के दरवाजे खुलेंगे. चोट व दुर्घटना से बचें.किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज आपको अपने पार्टनर से कोई अच्छी सूचना मिलेगी.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन अपनी बात लोगों को समझा नहीं पाएंगे. ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च होगा.ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बीतेगा.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्ककार्यसिद्धि होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.घर में कोई सरप्राइज मिल सकता है.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह कुसंगति से बचें.बेवजह लोगों से मनमुटाव हो सकता है.घर में किसी के साथ कोई छोटी-मोटी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या जल्दबाजी में कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है.कानूनी अड़चन आ सकती है.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुलापार्टनरों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा. यात्रा की योजना बनेगी.पार्टनर के साथ कहीं आसपास ही घूमने जाने का प्लान कर सकते है.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक परिवार के सदस्यों की उन्नति के समाचार मिलेंगे. परिवार के साथ कही बाहर जाकर खाने का प्रोग्राम बना सकते है.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु वाणी पर नियंत्रण रखें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. ऑफिस के लोगो से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. काम में मन लगेगा. शेयर मार्केट में लाभ रहेगा.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ प्रतिद्वंद्वी तथा शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं.मित्रों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीन घर-बाहर सफलता प्राप्त होगी.परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. काम में लगन तथा उत्साह बने रहेंगे.
मीन | Prabhat Khabar Graphics