मेषराजनीति में कार्यरत लोगों के लिए आज का दिन शुभ है और उन्हें कुछ अच्छा ऑफर मिल सकता है.किसी के साथ अपने रहस्य साझा करने से बचे.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष<br>रिश्ते में खटास उत्पन्न होगी और आप भी किसी बात को लेकर निराश होंगे.ऐसे में खुलकर बात करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा.<br>
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन<br>मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे. कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. प्रसन्नता रहेगी.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क<br>मेहनत का फल मिलेगा.योजना फलीभूत होगी.धन प्राप्ति सुगम होगी.प्रतिष्ठा बढ़ेगी.कर्ज से दूर रहना चाहिए.खर्च में कमी होगी.कानूनी विवादों का निपटारा आपके पक्ष में होने की संभावना है.राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए आज का दिन शुभ है और उन्हें कुछ अच्छा ऑफर मिल सकता है.किसी के साथ अपने रहस्य साझा करने से बचे.<br>
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह आज आपको अपने पार्टनर पर प्यार तो आएगा लेकिन उसे बताने के अवसर कम मिलेंगे.ऐसे में आप उनके साथ कहीं बाहर जाने का भी प्लान कर सकते है.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्याघर में सभी के बीच आपसी प्रेम तो बढ़ेगा लेकिन किसी के साथ आपका मतभेद सामने आएगा.<br>
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला आज के दिन घर से बाहर ना निकले या फिर जाना भी पड़े तो सार्वजानिक वाहन से यात्रा ना करे.पूरी सावधानी रखे और किसी अनजान व्यक्ति के संपर्क में ना आए.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक यदि किसी से पैसा उधार ले रखा है तो आज उसे लौटा दे या उसके साथ आराम से बात करके मामले को सुलझाये अन्यथा बात बिगड़ सकती है.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु कुछ दिनों से यदि कोई काम अटका हुआ है या बिज़नेस ठप पड़ा हैं तो लाइफ पहले के जैसे पटरी पर आ सकती है.आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ संकेत लेकर आया है.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकरआपसी संबंधों को महत्व दें.अल्प परिश्रम से ही लाभ होने की संभावना है.आज के दिन आपके ऊपर ग्रह दोष है.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभपैसा कही निवेश करने का सोच रहे है या किसी को कुछ कहना है तो आज के दिन वह कर दे.परिणाम आपके लिए अनुकूल सिद्ध होंगे.<br>
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीनघर में कोई नयी खुशी आएगी जिससे सभी का मन आनंदित रहेगा.मन में कुछ है तो उसे खुलकर कह दे.कृषि के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
मीन | Prabhat Khabar Graphics