मेष राशि<br>शारीरिक मानसिक अस्वस्थता अनुभव करेंगे. अधिक परिश्रम के अंत में कम सफलता से निराशा पैदा होगी.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि<br>सरकार अथवा उनके साथ के आर्थिक व्यवहार से लाभ होगा. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे.<br>
वृषभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि<br>नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों तथा सरकार की तरफ से परिश्रम का खूब अच्छा फल मिलेगा.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि<br>आपके साथी का असीम प्यार और समर्थन आपके प्यार के बंधन को और मजबूत करेगा. कम बोलकर वाद-विवाद या मनमुटाव दूर कर सकेंगे. खर्च की मात्रा बढ़ेगी. स्वास्थ्य खराब होगा.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि<br>सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपके स्वभाव में क्रोध और व्यवहार में उग्रता रहेगी. इस पर अंकुश रखें.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि<br>स्वभाव में उत्तेजना से काम बिगड़ने की संभावना रहेगी. परिजनों और मित्रों के साथ अनबन होगा. आकस्मिक धन खर्च होगा.<br>
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि<br> परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा. पुत्र और पत्नी से सुख संतोष का अनुभव होगा. नौकरी-व्यवसाय में आयवृद्धि होगी.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि<br>आप का हर काम आज सफलता से पूरा होगा. आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी में पदोन्नति भी हो सकती है.<br>
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि<br>संतानों की समस्या इसका कारण हो सकती है. व्यवसाय और नौकरी में तकलीफ खड़ी होगी. जोखिमी विचार, व्यवहार या आयोजन करने से पहले विचार करने की आवश्यकता है.<br>
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि<br>अचानक प्रवास करने के संयोग खड़े होंगे. उनके पीछे खर्च करने पड़ेंगे. नए संबंध स्थापित करना हितकर नहीं है.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशि<br><br> किसी नए व्यक्तियों के साथ आपकी मित्रता होगी. प्रवास, मौज मस्ती स्वादिष्ट भोजन, नए परिधान आपके आनंद में बहुत अधिक वृद्धि करेंगे.
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि<br>आपको अपने उग्र स्वभाव और वाणी पर अंकुश रखनी होगी. आप अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त कर सकेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics