Horoscope Today, 28 December 2021: मेष और कन्या राशि वालो को मिलेगी व्यापार में सफलता,पढ़ें अपना आज का राशिफल

Prabhat khabar Digital

मेष राशि

मेष राशि इस समय आपके व्यापार में शुभ फल मिलने की संभावना बन रही है. इसलिए इस समय का सदुपयोग कीजिए अपने व्यापारिक संबंधां व व्यापार की रूप-रेखाओं की एक बार ठीक से जॉच-परख कर लीजिए. भौतिक आवश्यकताओं के सामने घुटने न टेकें. आत्मविश्वास बनाये रखें. अपने जीवनसाथी के साथ आज का दिन बितायें. यह समय आपके प्रेम व वैवाहिक सुख की प्राप्ति का संकेत दिला रहा है.

मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृषभ राशि / वृष राशि

वृषभ राशि / वृष राशि आज आपका दिन खुशियों से भरेगा. आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. आपके पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल बना रहेगा. किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होगी. आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. इस राशि के स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा.

वृषभ राशि / वृष राशि | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन राशि

मिथुन राशि आज अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है. मानसिक रुप से शिथिलता का अनुभव करेंगे. आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें.

मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics

कर्क राशि

कर्क राशि अगर आप उदासीनता से पीडित है तो आज आप सांसारिक मामले से दूर रहकर आराम करें यही बेहतर होगा. मादक पेय का सेवन न करें. गाड़ी चलाते वक्त सावधान रहें. मित्रों को गलत मत समझिए.

कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics

सिंह राशि

सिंह राशि आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा. आज आप किसी समारोह में जा सकते हैं. आप अपने जीवनसाथी की बातों को गंभीरता से ले सकते हैं. किसी काम में आपको थोड़ा आलस्य महसूस हो सकता है. कुछ महत्वपूर्ण लोगों से अनबन हो सकती है. कुछ मामलों में आप थोड़े भावुक हो सकते हैं.

सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics

कन्या राशि

कन्या राशि आज किए गए किसी निवेश का फायदा आपको आने वाले दिनों में हो सकता है. आज आप कठिनाई और चुनौतियों को पार करते हुए आगे बढ़ेंगे. रुके हुए कार्य शुरू हो जाएंगे. आपकी रोमांटिक लाइफ भी अच्छी रहेगी. जीवन के लगभग हर पहलू में बदलाव करने वाली ऊर्जाओं का असर होगा.

कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics

तुला राशि

तुला राशि काला रंग आपके लिए शुभ है. अपने पूरे परिवार के साथ भगवान षिव, पार्वती और गणेश की प्रार्थना करें. आपकी मुलाकात समान विचारधारा वाले लोगों के साथ होगी. उनकी संगत से आपका मनोरंजन होगा. परिवार के साथ आज आपका जीवन खुशी और आनन्द से गुज़रेगा.

तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आप अपनी किसी मीठी यादों को याद करके आनन्द की अनुभूति कर सकते हैं. आज आप जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो पूरा होगा. आज आप अपनी प्रतिष्ठा से पहचाने जायेंगे. आप किसी समारोह में जाने की योजना बना सकते हैं.

वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics

धनु राशि

धनु राशि एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है. पूर्व की सुखद यादों को जीवनसाथी के साथ साझा कर सकते हैं. ऑफिस में मान-प्रतिष्ठा बढ़ने से घर में शांति का वातावरण रहेगा. किसी बड़े कार्य के सफल होने से आपको अत्यधिक खुशी प्राप्त होगी. संतान के पीछे खर्च होगा.

धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics

मकर राशि

मकर राशि अपने व्यवसाय और कार्यो का विष्लेशण कर यह जानिए कि अभी तक यह आपके लिए कितना अनुकूल और प्रतिकूल रहा है. इस के अनुसार आगे कोई निर्णय लीजिए. चली आ रही कठिनाईयों में आज कुछ कमी आएगी. आप अपने लक्ष्य और चाहतों को प्राप्त कर सकते हैं.

मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ राशि

कुंभ राशि आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा. आज रूके हुए काम मित्र की मदद से पूरे हो जायेंगे. माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे. आपको किसी अपने से खुशखबरी मिलेगी. इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा.

कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

मीन राशि

मीन राशि आर्थिक तौर पर समस्या का सामना कर सकते हैं. भूमि से जुड़ा मुद्दा लड़ाई में बदल सकता है. आप मित्रों में चर्चा का केंद्र बने रहेंगे. सुख-सुविधाओं पर धन खर्च के योग हैं. बेकाबू क्रोध पर लगाम रखने की सलाह है. मामले को सुलझाने के लिए अपने माता-पिता की मदद लें.

मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics