मेष<br>गृहस्थ जीवन खुशियों से भरा रहेगा. जीवनसाथी कुछ महत्वपूर्ण कामों में सलाह अच्छी देगा.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष<br>निजी जीवन खुशी से भरा रहेगा और जीवन साथी से रोमांस की बढ़ोतरी होगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय से शादी की बात कर सकते हैं.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन<br>शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत अच्छा है.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क<br>गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान थोड़ा कमजोर है, झगड़े से बचें. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा.सिंह
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह<br>गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ निराशा हो सकती है.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या<br>गृहस्थ जीवन को अच्छा बनाने की कोशिश पूरे दिन भर करेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज किसी बात को लेकर उदास हो सकते हैं.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान शुभ रहेगा और रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज अपने प्रिय से उनके परिवार के बारे में जानने का मौका मिलेगा.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक<br>गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान अच्छा है. प्रेम जीवन जी रहे लोग आज के दिन अपने प्रिय से रुष्ट हो सकते हैं<br>
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु<br>गृहस्थ जीवन अच्छा बीतेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय की बुद्धिमानी का लोहा मानेंगे.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर<br>गृहस्थ जीवन प्यार से भरपूर रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को दिल की बात कहने में आसानी होगी
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुम्भ<br>गृहस्थ जीवन शांतिपूर्ण रहने वाला है और प्रेम जीवन बिता रहे लोग कुछ ऐसा बोल सकते हैं.
कुम्भ | Prabhat Khabar Graphics
मीन<br>गृहस्थ जीवन में प्यार बढ़ेगा लेकिन मतभेद उभर कर सामने आ सकते हैं, इनसे बचने की कोशिश करें.
मीन | Prabhat Khabar Graphics