मेष-आज आपको निवेश से लाभ मिलने का योग है. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ ढेर सारी मौज मस्ती करेंगे. दाम्पत्य जीवन में अनुकूलता बनी रहेगी. आपका दिन सकारात्मक और रचनात्मक रहने वाला है. किसी नए काम की शुरुआत के लिए शुभ समय है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृष-आज आप किसी सामाजिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं या उसका आयोजन कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र का माहौल मनमुताबिक रहने से आपका कार्य में मन लगेगा. आज किसी नए योजना पर विचार ना करें. साझेदारी के लिहाज से आज का दिन बहुत अच्छा नहीं है.
वृष राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन-आज आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की जरुरत है, नहीं तो आपका पूरा दिन बेकार जा सकता है. दांपत्य जीवन में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. रिश्तों के मामले में अपने अहं को ना आने दें. आज आपको धैर्य और आत्मविश्वास की सबसे ज्यादा जररूत है.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क-घर में किसी सदस्य की शादी की बात चल रही है तो वह अटक सकती है. सिंगल है तो किसी फंक्शन में जाना होगा और वहां आपकी किसी के साथ बातचीत शुरू होगी.मुश्किल मामलो मे़ आपको अपने सम्पर्क उपयोग की जरूरत होगी. जीवन मे़ किसी रोचक चीज की इंतजार कर रहे है आज पूरा होगा<br>
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह-यदि आप नौकरी की तलाश में है तो आज के दिन इंटरव्यू देने के अवसर प्राप्त होंगे लेकिन सफल नहीं हो पाएंगे. ऐसे में निराश होने की बजाए उनसे सीखने का प्रयास करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेगा.पुरानी समस्या उखड़ सकती है जो तनाव देगा जल्दीबाजी मे़ फैसला नही ले खासतौर पर आर्थिक मामलो में.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या-सरकारी अधिकारी आज के दिन अपने काम पर कम ध्यान दे पाएंगे और किसी अन्य मामले में उलझे रहेंगे. इस दौरान प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ उलझने से बचे.ज्यादा आशावादी बने लाभ होगा अचानक आए खर्चे आर्थिक बोझ बनेगा. चालाकी भरे कार्य से बचे.राशि
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला-नौकरी करते है तो आज के दिन आपको अपनी टीम के सदस्यों से परेशानी का सामना करना पड़ेगा. कुछ बाते होंगी जो उन्हें जल्दी समझ नही आएगी जिस कारण बना-बनाया काम बिगड़ सकता है. ऐसे में धैर्य से काम ले और किसी चीज़ की जल्दबाजी से बचे. टेक्स चोरी करने वाले सावधान रहे आज किसी से आँख चार होगा.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक-कॉलेज के छात्र अपने दोस्तों के साथ कुछ नया शुरू कर सकते है और इसमें उन्हें शुरूआती सफलता भी मिलेगी. हालाँकि कुछ अड़चने भी आड़े आ सकती हैं. मनमौजी काम सेहत के लिए ठीक नही होगा. धन का आगमन कई परेशानी दूर करेगा खाली समय दोस्तो के साथ बीतेगा.<br>
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु-व्यापारिक दृष्टि से आज का दिन शुभ फल देने वाला रहेगा और आप चारों ओर से लाभ ही लाभ में रहेंगे. पैसों को कही निवेश किया हुआ है तो वहां से धन लाभ मिलेगा.परिवार के साथ कुछ पल बिताए नयें प्रेम-संबंध बनने का योग रहेगा. समाज मे़ ज्यादा खर्चा से बचे वैवाहिक जीवन में कलह रहेगा.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर-प्रेम जीवन में संभल कर रहिये क्योंकि आज के दिन आपको अपने पार्टनर से धोखा मिल सकता है. रिश्ते में किसी मित्र के द्वारा ही दरार डालने की कोशिश की जाएगी जिसका आपको बाद में पता चल पाएगा. आपका- ऊर्जा स्थर ऊंचा रहेगा दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा कैरियर मे़ नयें दरवाजे खुल सकते है.<br>
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ-यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी में लगे है तो आज के दिन उस ओर ध्यान कम दे पाएंगे और अन्य कामो में ज्यादा ध्यान लगेगा. आज वैसी तैयारी नहीं हो पाएगी जितना आप हमेशा करते आए है.आज भरपूर उत्साह रहेगा काम मे़ सहयोग करेगे. बड़े अधिकारी के साथ संभालकर बात करे.
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन-आज के दिन आप अपने जीवनसाथी के लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे. रिश्ते की बात चल रही है तो वहां से कुछ अड़चन आ सकती है और बात खत्म हो सकती है. कामकाज मे़ धक्का लग सकता है क्यूकी सेहत साथ नही देगा धर्य और चालाकी का कार्य करे.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics