मेष यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा.यदि आप किसी खेल में अच्छे हैं तो आज के दिन उसमे प्रोत्साहन मिलेगा जिससे आपके आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. बेवजह किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है.किसी बात को ज्यादा तूल ना दे.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क चिंता तथा तनाव रहेंगे प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. भेंट व उपहार देना पड़ सकता है.सिंह
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.घर का कोई सामान खराब होगा और वह चीज नयी लेने का सोचेंगे.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला दूसरों के झगड़ों में न पड़ें हल्की हंसी-मजाक करने से बचें. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक फालतू की बातों पर ध्यान न दें. निवेश शुभ रहेगा.अचानक से धन लाभ मिलने के संकेत है.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु मित्रों की सहायता कर पाएंगे.आय में वृद्धि होगी. शेयर मार्केट से लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकरनौकरी करते हैं तो आज आपको लेकर ऑफिस में राजनीति हो सकती हैं जिससे आपकी छवि को नुकसान पहुंचेगा.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ लेन-देन में जल्दबाजी न करें. फालतू खर्च होगा. विवाद को बढ़ावा न दें.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीन निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें. शत्रु पस्त होंगे. विवाद में न पड़ें.
मीन | Prabhat Khabar Graphics