Aaj Ka Rashifal, 26 अगस्त 2022: मेष, कन्या, धनु समेत इन राशियों के बदलेंगे सितारे

Prabhat khabar Digital

मेष मन असहज रहेगा और कुछ बुरे विचार मन में आएंगे. ऐसे में मन को शांत करने के लिए कम से कम आधा घंटा ध्यान लगाने का प्रयास करेंगे तो बहुत सहायता मिलेगी.

मेष | Prabhat Khabar Graphics

वृष आज के दिन आप भाग्यशाली हैं. कॉलेज में हैं तो आपके अध्यापक आपसे प्रसन्न होंगे और परीक्षा में भी सफलता मिलेगी.

वृष | Prabhat Khabar Graphics

मिथुनव्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी.अपने काम में स्थिरता लाने का प्रयास रहेगा.

मिथुन | Prabhat Khabar Graphics

कर्कस्वास्थ्य की ओर ध्यान दें.व्यक्तित्व में सुधार आएगा और परिवार की जिम्मेदारियों को समझेंगे.

कर्क | Prabhat Khabar Graphics

सिंह व्यापार में नए अनुबंध होंगे.नए शत्रु बन सकते है.कृषि के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

सिंह | Prabhat Khabar Graphics

कन्या ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी.आवश्यकता से अधिक किसी चीज के बारे में सोचना आपके लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न कर सकता है.

कन्या | Prabhat Khabar Graphics

तुला काम के प्रति दृढ़ता से कार्य में अनुकूल सफलता मिल सकेगी.अपनी प्रेमिका से अच्छे संबंध स्थापित करने की कोशिश करेंगे.

तुला | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक नौकरी में तबादला तथा पदोन्नति के योग हैं.नौकरी की राह आसान होगी और सभी आपके काम से खुश दिखाई देंगे.

वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics

धनु आज के दिन मंगल थोड़ा भारी हैं जिस कारण छोटी-मोटी परेशानियों से आमना-सामना हो सकता है.

धनु | Prabhat Khabar Graphics

मकरकिसी योजना पर कुछ दिनों से काम कर रहे हैं तो आज उसमे सफलता मिलेगी जिससे मन खुश होगा.

मकर | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी. किसी जानकार पर आपका आकर्षण आ सकता हैं.

कुंभ | Prabhat Khabar Graphics

मीनआज के दिन आपको अपने जीवनसाथी से कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जो आपको परेशान करेगा.

मीन | Prabhat Khabar Graphics