Aaj Ka Rashifal, 23 अगस्त 2022: मेष, कन्या, धनु समेत इन राशियों के बदलेंगे सितारे

Prabhat khabar Digital

मेष कलात्मक कार्य में रुचि बढ़ेगी. अधिक लोभ, लालच न करें.

मेष | Prabhat Khabar Graphics

वृषभ आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें, सफलता अवश्य ही मिलेगी.

वृषभ | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन आज व्यापारिक मामलों में जवाबदेही बढ़ने वाली है. संतान पर विशेष ध्यान दें.

मिथुन | Prabhat Khabar Graphics

कर्क परिवार में अनुरूप स्थिति बनेगी. वाहन क्रय करने के योग बन रहे हैं.

कर्क | Prabhat Khabar Graphics

सिंह कार्यस्थल पर योग्यता के अनुरूप कार्य करें. संतान की चिंता, व्याकुलता बढ़ेगी.

सिंह | Prabhat Khabar Graphics

कन्या परिश्रम की तुलना में सफलता कम मिलने से हताश होंगे.

कन्या | Prabhat Khabar Graphics

तुला परिवार में मांगलिक कार्यों की रुपरेखा बनेगी. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

तुला | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक संत समागम होगा. दिखावे एवं आडंबरों से बचे. पारिवारिक उलझनों से राहत मिलेगी.

वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics

धनु परिवार में सहयोग का वातावरण बना रहेगा. लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करें.

धनु | Prabhat Khabar Graphics

मकरलंबे समय के बाद प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी. संपत्ति के लेन-देन में सावधानी रखें.

मकर | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण न होने से मन खिन्न रहेगा. पदोन्नति होने की संभावना है.

कुंभ | Prabhat Khabar Graphics

मीन कार्यस्थल पर व्यवहार कुशलता से अधिकारियों के संबंध मजबूत होंगे.

मीन | Prabhat Khabar Graphics