Horoscope Today, 22 January 2022: मेष और सिंह राशि वालों को मिलेगी सफलता, देखें अपना आज का राशिफल

Prabhat khabar Digital

मेष

मेष आप अपने काम को लेकर आशान्वित नही होंगे और मन से दुखी महसूस करेंगे लेकिन कड़ी मेहनत से आय में कोई कमी नही आएगी. बाजार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल रहेगा और आय पहले की अपेक्षा में और बढ़ेगी.विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. थकान रहेगी.

मेष | Prabhat Khabar Graphics

वृष

वृष स्कूल कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों का मन आज के दिन पढ़ाई में कम व अन्य क्षेत्रों में ज्यादा रहेगा. आप अपनी कला को निखारने में समय बिताएंगे जिस कारण रचनात्मकता में वृद्धि होगी.वाणी पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. लेन-देन में सावधानी रखें.

वृष | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन

मिथुन आज के दिन आपको अपने व्यवहार को मृदु रखने और संयम से काम लेने की आवश्यकता है अन्यथा स्थिति पहले की अपेक्षा और भयावह हो जाएगी.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. विवाद न करें. व्यवसाय ठीक चलेगा. सुसंगति से लाभ होगा.

मिथुन | Prabhat Khabar Graphics

कर्क

कर्क यदि आप अपने जीवनसाथी पर हावी होने का प्रयास कर रहे है तो रिश्तो में दरार आ सकती है. उनका आपसे मोहभंग हो सकता है. प्रेम जीवन में तनाव हावी रहेगा. आप भी स्वयं को प्रतिबंधित महसूस करेंगे तथा उससे बाहर निकलने का प्रयास करेंगे. गृह उपयोगी वस्तुएं क्रय करेंगे. नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें.

कर्क | Prabhat Khabar Graphics

सिंह

सिंह काम की व्यस्तता के चलते स्वयं को बोझिल और तनाव से घिरा हुआ पाएंगे और कोई हल निकलता हुआ नज़र नही आएगा. नींद कम आने या नही आने की समस्या भी परेशान कर सकती है.कुसंगति से बचें. दूसरों पर भरोसा न करें. धैर्य रखें. व्यापार में सफलता मिलेगी.

सिंह | Prabhat Khabar Graphics

कन्या

कन्या सहकर्मी आपका फायदा उठाने की कोशिश तो करेंगे लेकिन सफल नही हो पाएंगे. सभी आपके व्यवहार की प्रशंसा करेंगे जिस कारण बॉस की नज़र में भी आपकी छवि अच्छी बनी रहेगी.आर्थिक तंगी रहेगी. पिछले कार्यों को टालें. पारिवारिक तनाव से मन परेशान रहेगा. व्यापार में हानि हो सकती है.

कन्या | Prabhat Khabar Graphics

तुला

तुला यदि आप कॉमर्स के छात्र है तो आज के दिन संभल कर तैयारी कीजिये. यदि आप किसी ऐसे प्रोजेक्ट में काम कर रहे है जिसको लेकर आपकी बहुत आशाएं है तो वह असफल भी हो सकता है.धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा. कोर्ट व कचहरी के काम बनेंगे.

तुला | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक

वृश्चिक यदि आप सिंगल है तो आज के दिन किसी से सकारात्मक बातचीत तो शुरू होगी लेकिन पहले ही आक्रामक होने से बचे और सबकुछ शुरू में ही साँझा ना करे.सावधानी रखें. पुराना रोग उभर सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. व्यापार के विस्तार हेतु किए गए प्रयास सफल होंगे.

वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics

धनु

धनु आज का दिन आपके परिवार में सुख शांति लाने वाला होगा व सभी सदस्यों के बीच आपसी सहयोग और बढ़ेगा. इस दौरान घर में कोई पूजा पाठ होने का भी कार्यक्रम बन सकता हैं जिस कारण सभी का ध्यान उस ओर रहेगा. शत्रुभय रहेगा. अनावश्यक विवाद होगा. व्यावसायिक योजनाएँ क्रियान्वित नहीं हो पाएँगी.

धनु | Prabhat Khabar Graphics

मकर

मकर पहले आपको व्यापार में जो भी घाटा हो रहा था वह आज लाभ में बदल जायेगा. आपके लिए नए अवसर आयेंगे जिससे आप लाभ अर्जित कर सकते हैं. कुछ चीज़ों को छोड़ दिया जाये तो आप लाभ में ही रहेंगे.पराक्रम की वृद्धि होगी. समाज-परिवार में आदर मिलेगा. योजना फलीभूत होगी.

मकर | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ

कुंभ किसी बात को लेकर आपकी अपनी माता से बहस हो सकती है. साथ ही घर में भी आपको लेकर नकारात्मक छवि बन सकती है. आज के दिन शनि की दृष्टि आपकी राशि के ऊपर भारी है.संतान पर ध्यान दें. जल्दबाजी व भागदौड़ से कार्य करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाएं.

कुंभ | Prabhat Khabar Graphics

मीन

मीन यदि परिवार में पुराना कोई विवाद चल रहा था जैसे कि जमीन को लेकर या कुछ अन्य, तो वह सुलझ जाएगा. घर के सदस्यों का आपसी विश्वास मजबूत होगा. आपका सभी के साथ कही बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम भी बन सकता है.व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. कश्मकश दूर होगी. स्वजनों से भेंट होगी. खर्चों में वृद्धि से चिंता होगी.

मीन | Prabhat Khabar Graphics