मेष अधिक लोभ, लालच न करें अन्यथा बने काम हाथ से निकल सकते हैं.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ जीवनसाथी की उन्नति सामाजिक सम्मान को बढ़ाएगी. प्रेम प्रसंग में सफल रहेंगे.
वृषभ | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन संतान पर विशेष ध्यान दें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क वाहन क्रय करने के योग बन रहे हैं. व्यापार विस्तार में आर्थिक सहयोग लेना पड़ेगा.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह संतान की चिंता, व्याकुलता बढ़ेगी. आज भागदौड़ अधिक रहेगी.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या किसी के सहयोग से समस्या का समाधान होगा. वाहन सतर्कता से चलाएं.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कार्य विस्तार के लिए उचित मार्गदर्शन लेना होगा.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक दिखावे एवं आडंबरों से बचे. पारिवारिक उलझनों से राहत मिलेगी. कर्ज लेने से बचें.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करें परीक्षा में सफलता मिलेगी.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर संपत्ति के लेन-देन में सावधानी रखें. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ पदोन्नति होने की संभावना है. सामाजिक कार्यों में खर्च होगा.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीन अनायास धन प्राप्ति की संभावना बन रही है. पारिवारिक वातावरण अनुकूल रहेगा.
मीन | Prabhat Khabar Graphics