मेष: घर-परिवार की चिंता रहेगी. अपने माता-पिता पर विश्वास मजबूत होगा और आप उनके साथ कुछ बाते भी शेयर करेंगे.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष: व्यापार में भागीदार सहयोग करेंगे. किसी ऐसे से धोखा मिल सकता है जिस पर आपको ज्यादा विश्वास हो.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन: जीवनसाथी से आर्थिक मतभेद हो सकते हैं. अपने गुरु की बात को ध्यान से सुनें क्योंकि आज के दिन वो आपके लिए जो कहेंगे वो सबसे उत्तम होगा.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क: रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा. कार्य में भागीदार सहयोग करेंगे. विकास की योजनाएं बनेंगी.आपके साथ काम करने वालों के मन में आपको लेकर सम्मान बढ़ेगा
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह: अधिक व्यय न करें. खर्चों में कमी करें. आज आपके भाग्य में परिवर्तन होगा और ऐसे में आपको संभलकर रहने की आवश्यकता है.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या: परिवार एवं समाज में आपके कामों को महत्व एवं सम्मान प्राप्त हो सकेगा. किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं तो उसमें हानि हो सकती है जिसका दोष आपके ऊपर ही आएगा.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला: भोग-विलास में रुचि बढ़ेगी. जीवनसाथी से संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. स्थायी संपत्ति के मामले उलझेंगे. कार्य में मित्रों की मदद मिलेगी.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक: व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अपने काम से काम रखें. विवाह हो चुका है तो छोटी-छोटी बातों को लेकर खुशी होगी और दोनों के बीच आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु: . कुसंगति से हानि होगी. विवाद न करें. फालतू खर्च बढ़ेंगे. किसी के साथ नए संबंध स्थापित हुए हैं फिर चाहे वह व्यापार में हो या निजी जीवन में, उस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर: लाभदायक समाचार मिलेंगे. कार्य के विस्तार की योजना बनेगी. आज आपको किसी ऐसे मित्र से सहायता मिलेगी जिससे आपको उम्मीद ना के बराबर होगी. ऐसे में दोनों के बीच मित्रता बढ़ेगी और मन खुश होगा.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुम्भ: व्यापार में नयी साझेदारियां बनेगी जिसका लाभ आपको भविष्य में मिलेगा. किसी के साथ बैरभाव भी हो सकता है लेकिन आप उस ओर कम ही ध्यान देंगे.
कुम्भ | Prabhat Khabar Graphics
मीन: व्यवसाय ठीक चलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. आज के दिन स्वयं का आत्म-निरिक्षण करेंगे और कुछ बातों को लेकर पछतावा भी होगा.
मीन | Prabhat Khabar Graphics