मेष राशि आज का दिन बेहतरीन रहेगा. परिवारिक सामंजस्य बना रहेगा. आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा.आप अपने बचपन के दोस्त के साथ किसी लंबे टूर पर जा सकते हैं. सरकारी ऑफिस में काम करने वालों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा .
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि / वृष राशि , विपरीत परिस्थितियों में अपने आत्मविश्वास के बल पर आप सभी काम आसानी से कर सकेंगे. अपनी सकारात्मक सोच व आत्मविश्वास के बल पर आपको अपने जीवन को बदलने की कोशिश करनी चाहिए.
वृषभ राशि / वृष राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि मिली जुली भावनाएं आज आपको दुखी रखेगी. अपने मूड पर काबू रखते हुए खुश रहने की कोशिश करें. आज आप वो ही करें जो करना आपको अच्छा लगता है फिर वो चाहे गाना गाना हो, किताब पढ़ना हो या फिर दोस्तों के साथ गप्पें मारना ही क्यों ना हो. अनुकूलता और सहजता बनी रहेगी.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि आज का दिन बेहतरीन रहेगा. किसी शुभ समाचार के मिलने का योग नजर आ रहा है. पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में आप सफल रहेंगे. आज मनोरंजन में पैसे खर्च हो सकते हैं, इससे आपको आनन्द की प्राप्ति होगी. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है, पढ़ाई में मन लगेगा.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि आपकी रचनात्मक सोच से व्यावसायिक क्षेत्र में आपको काम करने के बहुत से मौके मिलेंगे. आपमें से कुछ लोगों को आपकी मेहनत के लिए एक अलग पहचान भी मिल सकती है. अपने कैरियर को ऊंचाई पर ले जाने के लिए आपको अपनी सकारात्मक सोच का सहारा लेना चाहिए.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि आज का दिन अच्छा रहेगा. महत्वपूर्ण मामलों में दोस्तों से बातचीत हो सकती है. जिसका आपको पूरा फायदा मिलेगा. ऑफिस में वर्कलोड कम रहेगा. परिवारवालों के साथ अधिक समय बीतेगा. धन सम्बंधित लेन-देन में ध्यान रखें. धैर्यशीलता में वृद्धि होगी. दुर्घटना से संभलकर रहें.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
Prabhat Khabar Graphicsतुला राशि आज का दिन खुशनुमा बना रहेगा . किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको दोगुना धनलाभ हो सकता है. आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं. आपकी पदोन्नति के योग बन रहे हैं. स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई में बदलाव करने के लिए टाइम-टेबल में चेंजेस करने की जरूरत है.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि आज उन लोगों के लिये अच्छा दिन है, जिनकी नौकरी अभी छूट गई है. आप जानते हैं कि ये बेरोजगारी अनपेक्षित है, लेकिन ये ज्यादा दिनों तक नही रहेगी. एक अच्छी नौकरी के लिये अवसर पाने होंगे. समय देना होगा और आप का भाग्य आपके साथ चलेगा. आपको आज जो भी अच्छा अवसर मिलता है उसका भरपूर लाभ उठाएं.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा. परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें. माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. धन-प्रतिष्ठा की भी हानि हो सकती है. महिलाओं साथ के व्यवहार में सावधानी रखें. ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा. प्रवास टालें. पानी से बचकर रहें.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि आज का दिन बेहतरीन रहेगा. लॉ के स्टूडेंट्स के लिए दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. कॉलेज से मिले प्रोजेक्ट को आज सीनियर्स की मदद से पूरा करेंगे. पेरेंट्स को अपने बच्चों के खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है. परिवार के सदस्यों के साथ दिन बीतेगा, जीवन में मिठास बढ़ेगी.Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशि आज आपका मन करेगा कि आप अपने सारे काम को एक तरफ रख कर अपने परिवार व दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करें. अपने मनचाहे गाने लगाएं और अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करें. अगर आप अकेले माता या पिता हैं और अपने बच्चों के लिए पार्टनर की खोज में हैं तो आज सफल हो सकते हैं.
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि आज उदासीन वृत्ति और संदेह के बादल का आपके मन पर घिरे होने से मानसिक राहत नहीं अनुभव करेंगे फिर भी घर में शांति का वातावरण होगा. कार्य व्यापार में अप्रत्याशित सफलता के संकेत हैं. नए लोगों से मेल मुलाकात में रुचि रहेगी.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics