मेष राशि आज के दिन आप राजनीति में जरूरत से ज्यादा रूचि ले रहे हैं. आज आपको महसूस होगा कि बदलाव का समय आ चुका है. आपकी ओर विश्वास की अपेक्षा से देखा जाएगा. आपकी क्षमताएं ही आपके लिये अवसरों के द्वार खोलेंगी. जो लोग घर खरीदना चाहते हैं उनके लिए आज का दिन भाग्यशाली है.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि / वृष राशि – आज का दिन आप अपने जीवनसाथी संग स्नेह से बिताएंगे. इससे मूड बेहतरीन बनान रहेगा. आपका काम करने का नया अंदाज आज उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप के कामों पर नजदीकी नजर रखते हैं. इस राशि के बिजनेसमैन के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा, क्योकि आज बिजनेस की डील आपके पक्ष में आएगी.
वृषभ राशि / वृष राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि आज के दिन आप जन कल्याणकारी कार्य में अपना सहयोग देंगे. आपके व्यापार और व्यवसाय के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी. विरोधी लोग आपके सामने घुटने टेक सकते हैं. लंबे समय से रुके हुए कार्य आज पूरे होंगे. आपके आय के साधन में वृद्धि होगी. भगवान सूर्य को जल चढाएं. साथ में गरीब कन्याओ को भोजन खिलाएं, लाभ होंगा.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि रोमांस की दुनिया में आपके खाते में आज पुनः मिलन का योग है. आज आप अपने पुराने पार्टनर से मिल सकते हैं. इस समय आपको किसी विरोध या प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना पड़ेगा. ये समय बहुत अच्छा है और आप इस समय व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनो क्षेत्रों में किसी भी चुनौती पूर्ण काम में सफल रहेंगे. आप सबसे आगे रहेंगे और अपने हर प्रयास में सफल रहेंगे.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि आज का दिन पहले से बेहतर रहेगा. जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं वो आज किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहां आपकी बातों पर सबका ध्यान केंद्रित होगा. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए दिन बढ़िया रहेगा. क्लास एक्जाम में पेपर शानदार होने से उत्साहित महसूस करेंगे.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. आपके आय के स्रोत विकसित होंगे. कुछ पुराने मित्रों से संपर्क बन सकते हैं. क्रोध और वाणी पर संयम बरतें. खान-पान में भी संयम बरतें. वैचारिक स्थिरता के साथ अपने हाथ में आए हुए कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि निजी क्षेत्र में आज उन्नति का माहौल दिखाई देगा. यदि आप अपने काम से बाहर आना चाहते हैं तो आज के दिन कोई अच्छी खबर व आर्थिक लाभ की बात हो सकती है. इस सकारात्मक विकास का भरपूर लाभ उठाएं. आज का दिन शुभ है.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि आज का दिन परिवार वालों के साथ बितेगा. अगर आपका बच्चा परीक्षा में बहुत अच्छा न कर सके तो उसे फटकारें नहीं, बल्कि अगली बार बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करें. आज दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ टाइम स्पेंड करने की संभावना बन रही हैं. आज आराम के लिए बहुत कम समय है, क्योंकि पेंडिंग काम को पूरा करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफे की उम्मीद कर सकता है. परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को खुश रखेंगी. पारिवारिक जीवन को पर्याप्त समय और ध्यान दें. आज जिद करने के बजाय समाधानकारी रहें तो बेहतर होगा. यात्रा का आयोजन सफल नहीं होगा. भाई बंधुओं से प्रेम तथा सहयोग मिलेगा.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि आज आपको कोई बहुत ही महत्वपूर्ण काम पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. लेकिन सफलता पाने के लिए आपको औरों का मार्ग दर्शन करना होगा व उन्हें उत्साहित भी करना होगा. सफलता से ना केवल आप अपने लक्ष्यों को पूरा कर पाएंगे बल्कि कैरियर में भी वृद्धि होगी.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशि आज का दिन धार्मिक कार्यों में बीतेगा. आज आप भजन-कीर्तन में शामिल होने की योजना बनाऐंगे. इस राशि के लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है. आज लवमेट का दिन रोमांस से भरपूर होने की संभावना है. आज दफ़्तर में मशीनों की ख़राबी परेशानी का सबब बन सकती है.
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि आज व्यापार में लाभ होगा. नौकरी में उन्नति का योग बनेगा. संतान का सहयोग प्राप्त होगा. आज अधिक से अधिक काम करने की कोशिश करें क्योकि आपको आज के अपने सब कामों में सफलता मिलेगी. आप अपने किसी करीबी से सलाह ले सकते हैं. अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है. नजदीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics