मेष<br><br>पारिवारिक सहयोग मिलेगा.यदि कोई कार्य लंबे समय से अटका हुआ पड़ा था तो वह आज के दिन हो जाएगा. किसी करीबी रिश्तेदार के द्वारा उचित मार्गदर्शन किया जायेगा जो भविष्य के लिए निर्णायक सिद्ध होगा.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष<br><br> वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी की आवश्यकता है. उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को नौकरी के अच्छे अवसर आएंगे. ऐसे में किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे तथा सोच-समझ कर ही कोई निर्णय ले.<br>
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन<br><br>शारीरिक कष्ट संभव है.करियर हो या व्यापार या नौकरी, सभी क्षेत्रों में मनमुताबिक परिणाम देखने को मिलेंगे. आज का दिन आपके लिए हर क्षेत्र से शुभ रहेगा. कार्यक्षेत्र में सीनियर्स आपके काम की प्रशंसा करेंगे.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क<br>अपने जीवनसाथी के साथ कुछ आनंद के पल बिताने का अवसर प्राप्त होगा. उनका पूरा सहयोग प्राप्त होगा तथा दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. संतान का सुख भी प्राप्त होगा.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह<br><br>छात्रों को परीक्षा का दबाव महसूस होगा तथा इससे उभरने के लिए वे कुछ ऐसा करने का प्रयास करेंगे जिससे उनका ही अहित होगा. ऐसे में कुछ भी गलत कार्य करने से बचे जिसका बाद में पछतावा हो.<br>
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या<br><br>पेट से संबंधित बीमारियां परेशान कर सकती हैं जैसे कि दस्त, कब्ज, अपच, गैस बनना या पेट दर्द होना इत्यादि. विवाहित जीवन का सुख प्राप्त होगा तथा पत्नी के साथ रिश्तों में मजबूती आएग.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला<br><br>बजट बिगड़ेगा.सुबह के समय तो आलस का भाव रहेगा लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते किसी बात को लेकर मन में जोश उत्पन्न होगा. घर के काम की अधिकता रहने के कारण मन उसी ओर लगा रहेगा.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक<br><br>मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए आज का दिन सुनहरे अवसर लेकर आएगा. कुछ अच्छे समझौते हो सकते हैं. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु<br><br>व्यय होगा मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा.आज के दिन किसी भी कागज को ध्यान से पढ़कर ही हस्ताक्षर करे अन्यथा बाद में बेवजह का नुकसान झेलना पड़ सकता हैं. घर का माहौल आध्यात्मिक रहेगा.मकर
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर<br><br> थकान महसूस होगी. परिवार में ही किसी के द्वारा आपकी चुगली की जाएगी. ऐसे में संयम और धैर्य का परिचय देंगे तो बेहतर रहेगा. सभी के साथ अपने स्वभाव में नरमी बनाए रखें.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ<br><br>आय में मनोनुकूल वृद्धि होगी.आज के दिन अपने प्रेमी की बातों को अनदेखा ना करे अन्यथा उनका आपसे मोहभंग हो सकता है. ऐसे में उनकी बात को ध्यान से सुने तथा उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करें.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
<p> मीन घर के किसी काम को लेकर मन आशंका में रहेगा तथा उसे कैसे किया जाये, यह समझ नही आएगा.</p>
मीन | Prabhat Khabar Graphics