मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि / वृष आज का दिन खुशियों भरा रहेगा. अचानक से आज आपके घर पर पुराने रिश्तेदार आ सकते है. बिजनेस को बड़ी डील मिलने के कारण आज आपके घर पर छोटी- सी पार्टी हो सकती है. परिवार वालों का पूरा सपोर्ट मिलेगा. सामाजिक कार्यों में आपका मन लगा रहेगा.
वृषभ राशि / वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे. आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है. माँ की बीमारी परेशानी दे सकती है. मर्ज़ का असर करने के लिए उनका ध्यान बीमारी से हटाकर किसी और चीज़ पर लगाने की कोशिश करें.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि आपके दिन की की शुरुआत अच्छी खबर के साथ होगी. राजकाज में परेशानी हो सकती है. गुप्त शत्रु से सचेत रहें. संतान से मतभेद रहेंगे. धैर्य रखने की जरूरत है तथा ईश्वर के प्रति आस्था भाव रखने से सब कुछ ठीक हो सकता है . दूसरों को राजी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफी फायदा पहुँचाएगी. आज दिनभर आनंद मन पर छाया रहेगा.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि आज का दिन खुशियों भरा रहेगा. आज आपकी अन्दरूनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित होगी. दाम्पत्य जीवन खुशनुमा बना रहेगा. कला के क्षेत्र में रुझान वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आपके कला की तारीफ भी हो सकती है. दोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे. आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे. किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि आज आप सामान्य दैनिक कार्यों को भुलाकर आनंद-प्रमोद में खोए रह सकते हैं. किसी पर्यटन स्थल पर जाने से मन अतिप्रसन्न होगा. वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा. अगर आप सिंगल हैं तो आज आपके लिए कोई रिश्ता आ सकता है. पूर्व में की गई मेहनत का फल मिल सकता है. कार्य स्थल पर प्रमोशन या प्रशंसा मिलने के आसार हैं. शाम तक पैसे की स्थिती में सुधार आएगा.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि आज आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा. किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं. आज आनंद की प्राप्ति के लिए आपको अपने स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन लाने की आवश्यकता है. निश्चित ही घर में खुशियों का आगमन होगा. जिससे आप आनन्द महसूस करेंगे. आज के दिन कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे. आपके ख़र्चों में बढ़ोतरी होगी, जो आपके लिए परेशानी का सबब साबित हो सकती है. कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि आज भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. कारोबार में लाभ होगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. साझेदारी से लाभ होगा. अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे. स्वास्थ्य संभालकर चलिएगा. दूर स्थित स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे. कानूनी मामलों में आज दखल देने से बचना होगा, वरना परेशानी में पड़ सकते हैं.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशि आज का दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा. आज घरेलू चीजों को खरीदने पर आपके अधिक पैसे खर्च हो सकते है. आज आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. माता-पिता का आर्शीवाद आपको मंजिल तर पहुचाने में मदद करेंगे. राजनीति में आप सक्रीय भूमिका निभाएंगे. आज यात्रा कुछ ज्यादा होने की वजह से थकान महसूस करेंगे.
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है. नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं. आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा. अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ. इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics