मेष राशिनौकरी में सहकर्मियों का सहयोग तो मिलेगा लेकिन यह पर्याप्त नहीं होगा. काम को लेकर शंका रहेगी. भाई या बहन के साथ संबंध मजबूत बनाये रखे क्योंकि वे आपके बहुत काम आएंगे. किसी रिश्तेदार के द्वारा भी आपकी सहायता की जाएगी.वाणी पर नियंत्रण रखें. क्लेश से बचें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. विवेक से कार्य करें. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृष राशिमन में नए-नए विचारों का समावेश होगा और आप पहले से ज्यादा तरोताजा और ऊर्जावान महसूस करेंगे. मन किसी बात को लेकर प्रसन्न रहेगा और कुछ नया करने का विचार मन में आएगा. किसी अपने के द्वारा आपको खुशी मिलेगी.पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा. मनोरंजन का समय मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा. कारोबारी वृद्धि की योजना बनेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.
वृष राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशिबुरी खबर प्राप्त हो सकती है. दौड़धूप अधिक होगी. क्लेश रहेगा, वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. काम में मन नहीं लगेगा.परीक्षा को लेकर चिंता रह सकती है और ज्यादातर समय पढ़ाई में ही व्यतीत होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो कुछ लोगो का साथ मिलेगा और उनके द्वारा मार्गदर्शन भी किया जाएगा.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशिथकान व कमजोरी रह सकती है. खान-पान पर ध्यान दें. घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा.यदि आप सिंगल है तो किसी के साथ सकारात्मक बातचीत शुरू होगी. ऐसे में शुरू में ही उत्तेजित होने से बचे अन्यथा बात बिगड़ सकती है.सिंह राशि
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशिविवाद को बढ़ावा न दें. हल्की हंसी-मजाक करने से बचें. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. आत्मसम्मान बनेगा. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी.शारीरिक रूप से एकदम स्वस्थ रहेंगे और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. पुरानी बीमारी से आराम मिलेगा लेकिन घरवालो के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशिउन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. यात्रा मनोरंजक रहेगी. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा. व्यापार लाभदायक रहेगा. कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी. यदि किसी के साथ प्रेम संबंध में है तो उनके साथ कुछ बातो को लेकर अनबन होगी लेकिन यदि आपने धैर्य से काम लिया और उन्हें समझने का प्रयास किया तो स्थिति संभल जाएगी.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशियदि आप कॉलेज में है तो आज का दिन शुभ तो रहेगा लेकिन किसी काम में अटक सकते है. ऐसे में सीनियर का सहयोग मिलेगा लेकिन उनकी भी आपसे किसी बात को लेकर अपेक्षा रहेगी.स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. तनाव रहेगा. व्यापार ठीक चलेगा. यात्रा में विशेष सावधानी रखें.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशिमानसिक रूप से कोई समस्या रह सकती है. मन किसी बात को लेकर बेचैन रहेगा और अशांति का अनुभव करेंगे. उल्टी होने की समस्या हो सकती है. माईग्रेन के रोगी किसी बात की चिंता ना ले अन्यथा समस्या बढ़ जाएगी और जल्दी से दर्द समाप्त नही होगा.दूर से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें. यात्रा मनोरंजक रहेगी. सामाजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशिलेन-देन में जल्दबाजी न करें. समय अनुकूल है. कोई आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी. योजना फलीभूत होगी.विवाह को कुछ समय हो गया है तो आज का दिन आप दोनों के लिए यादगार रहने की उम्मीद है. आज आप दोनों के बीच कुछ ऐसा होगा जो मीठी याद बनकर रह जाएगा.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशिराजनीति के क्षेत्र में काम करते है तो आज के दिन अपने विरोधियों से बचकर रहे क्योंकि वे आपकी गलतियों को पकड़ कर उन्हें बड़ा बनाने का प्रयास कर सकते है.वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. कानूनी अड़चन दूर होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. यात्रा मनोरंजक रहेगी. मनोरंजन के साधन प्राप्त होंगे.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशिनिजी नौकरी करते है और किसी प्रोजेक्ट पर कुछ महीनों से काम कर रहे थे तो आज के दिन उसमे असफलता हाथ लग सकती है. बॉस भी आपको लेकर आशंकित रहेंगे और काम से खुश नहीं होंगे.चोट व दुर्घटना से हानि संभव है. जल्दबाजी व लापरवाही भारी पड़ सकती है. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. हल्की हंसी-मजाक न करें. विवाद हो सकता है.
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशिबुद्धि का प्रयोग किसी भी समस्या का निवारण कर सकता है, यह याद रखें. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा.विवाह के लिए रिश्ता ढूँढ रहे है तो किसी का रिश्ता तो आएगा लेकिन किसी कारणवश बात आगे नही बढ़ पाएगी. ऐसे में उदास होने की बजाए सकारात्मक रवैया अपनाएंगे तो बेहतर रहेगा.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics