मेष परिवार के लोग अनुकूल व्यवहार करेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा.आज के दिन अपने विरोधियों से सतर्क रहे.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृषलाभ के दरवाजे खुलेंगे.चोट व दुर्घटना से बचें.एकाग्रता में कमी देखने को मिलेगी तथा मन किसी काम में नहीं लग पाएगा.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुनअपनी बात लोगों को समझा नहीं पाएंगे.आज के दिन धन संबंधी कोई भी जोखिम उठाने से बचे अन्यथा अर्थ का अनर्थ हो सकता हैं.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क अपनी बात लोगों को समझा नहीं पाएंगे.ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च होगा.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह फालतू खर्च होगा. कुसंगति से बचें.सरकारी अधिकारी अपने काम को लेकर रूखा रवैया अपना सकते हैं.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्याजल्दबाजी में कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है.कानूनी अड़चन आ सकती है.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला लाभ के अवसर हाथ आएंगे. योग्यता में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा करियर को लेकर नयी आशा जागेगी.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक बड़ा काम करने का मन बनेगा. परिवार के सदस्यों की उन्नति के समाचार मिलेंगे.दोपहर के समय पैरों का दर्द बढ़ सकता हैं.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु वाणी पर नियंत्रण रखें.समय का दुरुपयोग ज्यादा होगा लेकिन आप ज्यादा कुछ कर नहीं पाएंगे.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे.काम में मन लगेगा.जीवनसाथी के प्रति आकर्षण की भावना में वृद्धि होगी और वे भी आप पर सम्मोहित होंगे.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभकई नए विचारो का मन में समावेश होगा तथा आप उन पर आगे बढ़ने का भी सोचेंगे.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीन बच्चों पर अत्यधिक प्रेम उमड़ेगा तथा उनके लिए कुछ नया करने का विचार भी मन में आएगा.
मीन | Prabhat Khabar Graphics