मेष राशि आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा. आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए. आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा. निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे. आपका स्वास्थ और ऊर्जा का स्तर कामकाज में आपका सहयोग नहीं करेंगे.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि / वृष राशि आज खुद की इच्छाएं पूरी करने की कोशिशें कारगर होगी. आमतौर पर आज आप किसी बात का बुरा नहीं मानेंगे. परिवार में उलझा हुआ मामला आसानी से सुलझ जायेगा. जमीन-जायदाद का बंटवारा आपके पक्ष में रहेगा. इस राशि के छात्रों को आज करियर में कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है.
वृषभ राशि / वृष राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि आज ज्यादा तनाव से मानसिक और शारीरिक क्षति भी पहुंच सकती है. आप कुछ आराम करें और तनाव को कम करें. पूर्व में की गई मेहनत का फल मिल सकता है. कार्य स्थल पर प्रमोशन या प्रशंसा मिलने के आसार हैं. पिछले कुछ समय से जिन गलतफहमियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे, आज वह दूर हो सकते हैं. बातचीत को रिश्ते सुधारने का जरिया बनाएं.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है. अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे. अपने प्रिय के साथ ख़रीदारी करने जाते समय ज़्यादा आक्रामक व्यवहार न करें. कार्यक्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए अपनी क्षमताओं को मांझने की कोशिश करें.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि आज का दिन शानदार रहने वाला है. ख़ुश रहें क्योंकि अच्छा समय आ गया है. कोई नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा. बिजनेसमैन पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें. आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी. जीवनसाथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने पर विवाद हो सकता है.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि आज आपके रचनात्मक कार्य लाभदायक रहेंगे. आज भागदौड़ रहेगी. कोई शोक समाचार मिल सकता है. आज आप परिवार के लिए समय निकाल सकते हैं, बाहर जाने का कार्यक्रम बनाएं तो बेहतर रहेगा. बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं. अपने विवाद को बढ़ावा न दें. आपका पुराना रोग उभर सकता है. धैर्य रखें. सफलता मिलने की संभावना अधिक रहेगी.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी. अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं. आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे. आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि आज किस्मत आपके साथ रहने वाली है. कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने की कोशिश करें. काम धीरे-धीरे ही सही लेकिन पूरा जरुर हो जायेगा. बिजनेस मीटिंग में लोग आपकी बातों पर ध्यान देंगे. आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से हो सकता है.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि आज आप मांगलिक आयोजनों में भाग लेंगे. पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा. कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे. सामूहिक कार्यों में सब की सलाह लेकर आगे बढ़ेंगे. बच्चों के साथ बातचीत और कामकाज में आप कुछ परेशानियाँ महसूस करेंगे. नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें. विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशि आज किसी खास काम से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होने के योग बन रहे है. जिससे आपको कोई जरुरी सुझाव मिलेगा. विदेश में रहने वाले दोस्त के परिवार से कोई खुशखबरी मिल सकती है. जिससे घर का माहौल खुशनुमा बनेगा.
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि आज आपके आमदनी बढ़ने के आसार हैं, कार्य क्षेत्र में लाभ होगा. एकाग्रता बनाए रखें. आज आपके मित्र आपको शराब की आदत से छुटकारा दिला सकते हैं. धीरे-धीरे ही सही आप अपनी सभी आर्थिक जिम्मेंदारियों को जरूर पूरा करेंगे. समाज, परिवार में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics