मेष आज के दिन आपको अपने पार्टनर पर अटूट विश्वास दिखाना होगा .
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. कारोबार में वृद्धि होगी.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुनआज के दिन बहुत सोच-समझ कर चलना होगा.कई ऐसी स्थितियां आएँगी जब आपके निर्णय निर्णायक होंगे.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क लाभ के अवसर हाथ आएंगे.दोस्तों में से किसी एक का स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह घर में अतिथियों का आगमन होगा. प्रसन्नता तथा उत्साह बने रहेंगे.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या नौकरी में अनुकूलता रहेगी किसी पुराने मित्र से मिलना हो सकता हैं.पुरानी यादें ताजा होंगी.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें.आर्थिक क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिलेगी.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिकजीवन सुखमय व्यतीत होगा. जिन्हें नौकरी की तलाश हैं वे अपनी नौकरी के लिए चिंता में रह सकते हैं.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनुदिन में ही किसी अपने के द्वारा कोई ऐसा समाचार मिलेगा जो मन को आनंदित कर देगा.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर निवेश मनोनकूल रहेगा.रिलेशन में रह रहे लोगों के जीवन में कोई समस्या आ सकती हैं.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ ऑफिस का कोई काम अटक सकता हैं तथा इसको लेकर आपको अपने बॉस से भी डांट पड़ सकती हैं.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीन व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में चैन रहेगा.
मीन | Prabhat Khabar Graphics