मेष राशि आज शिक्षा के क्षेत्र में आपको उन्नति मिल सकती है. किसी दूसरे का उत्साह देखकर आप उत्साहित हो सकते हैं. इस राशि के साहित्यकार को काबिलियत के लिए सम्मानित किया जा सकता है. सोसाइटी में आज आपका रूतबा ऊंचा होगा. आप अपने बच्चों के साथ समय बिता सकते हैं. आज आपके प्रेम की डगर एक खूबसूरत मोड़ ले सकती है. आपको पाटर्नर का पूरा साथ मिलेगा.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि / वृष राशि आपकी बात और काम का असर लोगों पर हो सकता है. लोग आपके विचारों को सुनेंगे. किसी बैठक-समारोह का बुलावा भी आज आपको मिल सकता है. परिवार वालों का पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा. दूर स्थान के लोगों से बातचीत होगी. आज ऐसी यात्रा हो सकती है, जिसका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिलेगा. आप घर पर आराम कर सकते हैं.
वृषभ राशि / वृष राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि आपके परिवार से जुड़े उलझे मामले सरलता से हल हो जाएंगे. भाइयों और बहनों से पूर्ण सहयोग मिलेगा. यदि आज आप नया व्यापार शुरू करना चाहते है तो अपने माता-पिता से सलाह जरूर लें. वरिष्ठ अधिकारियों से संबंधों में चली आ रही अड़चन दूर होगी, लेकिन काम का बोझ बढ़ेगा.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है. लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है. आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके. अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ. उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा. ऑफिस में आपके काम की प्रशंसा हो सकती है. इस राशि के व्यापारी वर्ग को धन लाभ हो सकता है. आप शाम को दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आयेगी.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. लेन-देन और निवेश के मामलों में नई प्लानिंग करेंगे. आपके आसपास चहल-पहल भी रहेगी. आपकी एकाग्रता चरम पर होगी और एक साथ कई काम भी संभालने पड़ सकते हैं.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि आज आपके ऊपर हनुमान जी की कृपा दृष्टि सबसे अधिक रहेगी. व्यवसायी वर्ग के लोग अपने काम के विस्तार से पहले पूर्ण छानबीन कर लें उसके बाद ही कदम आगे बढ़ाएं. आज मांसाहार से दूर रहें. विद्यार्थियों को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ मिलेगा.Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि भावनात्मक तौर पर बहुत अच्छा दिन नहीं होगा. नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा. आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए. आज जीवन से रोमांटिक पहलू ओझल-सा रहेगा.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि आज आपका दिन शानदार रहेगा. आप अपनी समझदारी से चीज़ों को आसान बना लेंगे. कला के क्षेत्र में आपकी रुचि बढ़ेगी. आपकी सेहत तंदरुस्त रहेगी. परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा. पैसों के लिहाज से आपकी स्थिति मजबूत रहेगी.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि बिजनेस और नौकरी में कुछ अच्छा होने के इशारे मिल सकते हैं. किसी खास मामले को लेकर परिवार से बातचीत हो सकती है. ऑफिस के काम या अपने किसी शौक के कारण आप व्यस्त हो सकते हैं. किसी जरूरी पार्टनरशिप की दिशा में प्रगति होने के भी योग बन रहे हैं. कुछ जिम्मेदारियां और जरूरी काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशि आज आपको किसी विशेष कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा. बजरंगबली की कृपा से आपके जीवन में आने वाले सभी प्रकार के दुखों का अंत होगा. मानसिक परेशानी कम होगी. पैसों की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आएगा.
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें. बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है. शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी. आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics