मेष सरकारी नौकरी करते हैं तो आज का दिन आपके लिए थोड़ा भारी है. इसलिये कोई भी ऐसा काम न करे जिसका बाद में आपको पछतावा हो.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष आपको अपने व्यापार में कुछ ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता हैं अन्यथा परिणाम आपके अनुरूप नही होंगे. किसी से कड़ी चुनौती भी मिल सकती है.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन सभी का ध्यान आपके ऊपर होगा और किसी बात को लेकर आप आशंकित भी रहेंगे. घर में किसी सदस्य के रिश्ते की बात भी चल सकती है.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क व्यापार में कुछ घाटा हो सकता हैं. लेनदेन के समय सावधानी बरतें क्योंकि कुछ लोग आपका नुकसान करने का प्रयास करेंगे.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह सभी के साथ बनाकर रखें अन्यथा किसी के साथ रिश्तो में खटास उत्पन्न होगी जो बाद में दुखदायी रहेगी. परिवार में किसी बात को लेकर प्रसन्नता छाई रहेगी.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या आज का समय आपके लिए ठीक नही है. घर में किसी बात को लेकर आपसे नाराज़गी रह सकती हैं तो वही कॉलेज में भी टीचर आपसे नाराज़ रहेंगे.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला अपने पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा हैं तो वह आज सुलझ जायेगा और सभी गलतफहमियां दूर होंगी. प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक आज आपको कही से ऑफर तो मिलेगा लेकिन कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना ले. इस पर सभी के साथ विचार-विमर्श करके ही कोई निर्णय ले.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु करियर में बदलाव के संकेत है और आप उसे लेकर सीरियस भी हो सकते है. कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता हैं जिसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर पार्टनरों से मतभेद हो सकता है. धन लाभ के संकेत है और कही से आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. इसलिये सतर्क रहे और किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ परिवार में किसी बात को लेकर गहन चर्चा संभव हैं जिसमे आपकी भी सहभागिता होगी. पत्नी के साथ संबंधों में मजबूती आएगी.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीन प्रमाद से बचें. रोजगार में वृद्धि होगी. दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी और आप पूरे दिन तरोताजा महसूस करेंगे. सभी के प्रति आपके व्यवहार को लोग सराहेंगे. छात्रों को सफलता मिलेगी.
मीन | Prabhat Khabar Graphics