मेष राशि आज का दिन ज्यादा अनुकूल नहीं है, इसलिए सेहत का ध्यान रखें क्योंकि आपका स्वास्थ्य परेशान कर सकता है. अधिक मसाले वाले भोजन से सेहत खराब हो सकती है, इसलिए अपने भोजन पर ध्यान रखें. माध्यम अनुकूलता रहेगी. फिर भी परिणामों में सफलता मिलने में विलंब हो सकती है.
मेष राशि | instagram
वृषभ राशि / वृष राशि आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है. व्यापार में कई गुना अधिक वृद्धि होने के योग बन रहे है. संगीत के क्षेत्र में रूचि रखने वालों को आज कोई अच्छा गुरु मिल जायेगा जिसे पाकर आप काफी संतुष्ट होंगे. दोस्तों से बात करके अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करेंगे. पूरा दिन इंज्वाय से भरा रहेगा.
वृषभ राशि / वृष राशि | instagram
मिथुन राशि दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा. अचानक कोई खास काम आपको करना पड़ सकता है. आज ऐसे ही काम शुरू करें जो जल्दी पूरे हो जाएं. आज होने वाले ज्यादातर फैसले आपके ही फेवर में होने के योग हैं.
मिथुन राशि | instagram
कर्क राशि आज दोस्तों और रिश्तेदारों से आपके संबंध खास हो सकते हैं. परिवार के लोग भी मददगार हो सकते हैं. अपने हुनर को प्रदर्शित करने का प्रयास कर सकते हैं. घर परिवार में सुख शांति का स्तर आपका बढ़ने वाला है. समय आपके लिए उचित रहने वाला है.
कर्क राशि | instagram
सिंह राशि आज आलस को त्याग कर आगे बढ़ने का समय है. अपने रुके हुए कामों पर ध्यान दें. इससे आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे. पारिवारिक जीवन में आप की दखलअंदाजी आवश्यक होगी क्योंकि परिवर्तन थोड़ा गड़बड़ हो सकता है. काम के सिलसिले में आपका दिन बेहतर रहेगा और व्यापार से अच्छा मुनाफे की उम्मीद की जा सकती है.
सिंह राशि | instagram
कन्या राशि आपका दिन खुशियों भरा रहेगा. आपका ध्यान अध्यात्म और धार्मिक गतिविधियों में ज्यादा रहेगा. बहुत दिनों से अटके पैसें आपको अचानक मिले जाएंगे. कपड़े का उघोग करने वालों को अच्छी आमदनी होगी. सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
कन्या राशि | instagram
तुला राशि आपका ध्यान परिवार और पैसे पर होगा. हर मौके का फायदा उठाने की कोशिश करें. आपके सारे काम आसानी से और समय पर निपट सकते हैं. आपको ऑफिस में कोई पुरस्कार या सम्मान मिल सकता है. कामकाज में व्यस्तता भी ज्यादा हो सकती है.
तुला राशि | instagram
वृश्चिक राशि आज महालक्ष्मी की कृपा दृष्टि आप के ऊपर बनी रहेगी. आपके प्यार की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ेगी. नौकरी पेशा लोगों को आय व पदोन्नति में बढ़ोतरी मिल सकती है. खासतौर पर व्यापार के क्षेत्र में बड़ी सफलताएं मिलने के योग बन रहे हैं.
वृश्चिक राशि | instagram
धनु राशि आपके काम धीमी गति से प्रगति की ओर बढ़ेंगे. व्यापार में आशाकूल लाभ होने की संभावना है. कारोबारियों को बड़े निवेश से बचने की जरूरत है. कुछ नई खरीदारी करेंगे. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. अपने ससुराल के लोगों से मिलेंगे और उनकी कुशल मंगल पूछेंगे.
धनु राशि | instagram
मकर राशि दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. बिजनेस मे बढ़ोत्तरी के लिये आपके दिमाग में जो भी उपाय आयेगा वो कारगर साबित होगा. किये हुये काम का पूरा परिणाम मिलने वाला है. साझेदारी करना आपके लिये फायदेमंद रहेगा.
मकर राशि | instagram
कुंभ राशि कोई खुशखबरी मिल सकती है. अधूरे और रुके हुए काम निपटाने के लिए दिन ठीक है. रोजमर्रा के कामकाज से फायदा हो सकता है. सामाजिक कामों में आपको सफलता मिल सकती है.
कुंभ राशि | instagram
मीन राशि व्यापारियों और कारोबारियों को आज नया आर्डर मिल सकता है. मेहनत का उचित फल मिलेगा. अब बदलाव आपकी पूरी कार्यप्रणाली को बदल देगा जिससे आप समृद्धि और विकास की ओर अग्रसर होंगे. आप में से कुछ लोगों को प्रतिस्पर्धा और प्रतिद्वंद्वी का भी सामना करना पड़ है.
मीन राशि | instagram