मेष कुछ ऑफर तो आ सकते हैं लेकिन आप उसमे कम रुचि लेंगे. आपका ध्यान किसी ऐसे अवसर की तलाश में रहेगा जिसके मिलने में शायद थोड़ी देरी लगे.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष व्यापार करते है तो आज कुछ घाटा तो होगा लेकिन समझदारी से काम लेंगे तो वही लाभ में बदल जायेगा. इसलिये सजग रहे और सोच-समझ कर ही कोई निर्णय ले.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन सामाजिक कार्यों में सीमित रहें. नए शत्रु बन सकते है जो आपका अहित करने का सोचेंगे. ऐसे में किसी के साथ ऐसी बात साँझा ना करे जो बाद में आपके लिए ही मुसीबत बन जाए.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क इच्छित काम पूर्ण हो सकेंगे परिवार में ही किसी के प्रति आकर्षण आएगा और आप उनके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे जिससे रिश्तो में मजबूती आएगी.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंहआज के दिन कुछ नया करने का विचार मन में आएगा. और आप उसमे सफल भी होंगे. अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का मन आज के दिन पढ़ाई में कम और अन्य कामो में ज्यादा लगेगा. आप ज्यादातर अपनी रुचि के कार्य करेंगे जिसमे आपको अपने भाई-बहनों का भी साथ मिलेगा.<br>
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुलादिन की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन दोपहर में किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा. घर में किसी के साथ कुछ शेयर करने का मन करेगा लेकिन कर नहीं पाएंगे.<br>
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं तो आज आपके लिए कुछ अच्छे जॉब ऑफर आएंगे. इसलिये किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे और उस पर अच्छे से सोच-समझ कर ही कोई निर्णय ले.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु विवाह की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो मन में उदासी का भाव आएगा. किसी के प्रति शत्रु भाव भी रख सकते है. परिवार में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. शाम के समय पेट दर्द की शिकायत रह सकती है. इसलिये बाहर का खाना ना खाए और घर का बना पौष्टिक भोजन ही ग्रहण करें.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ शादी को एक वर्ष का कम समय हुआ हैं तो आज आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर प्रसन्नता रहेगी और रिश्तों में मजबूती आएगी.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीन कॉलेज के छात्रों की आज अपने किसी सहपाठी के साथ नोकझोंक हो सकती हैं लेकिन समय रहते वह सुलझ जाएगी. घर में किसी बात को लेकर तनाव रहेगा.<br>
मीन | Prabhat Khabar Graphics