मेष पारिवारिक उन्नति होगी. किसी पर आपका आकर्षण हो सकता है. और आप मन ही मन उसे दिल दे बैठेंगे. ऐसे में किसी भी चीज़ की जल्दबाजी से बचे और उन्हें पूरा समय दे.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष आज के दिन किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा बिल्कुल भी ना करे. अन्यथा बात बहुत बढ़ सकती हैं. जो बाद में आपके लिए ही कष्टदायक रहेगी.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुनबाजार में किसी के साथ बैर भाव हो सकता है. जिससे आपके नए शत्रु बनेंगे. किसी को भला बुरा कहने से बचे और सभी के साथ अपना व्यवहार संयमित रखें.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्कशेयर मार्किट में पैसा लगाया हुआ हैं तो उसमें लाभ मिलेगा. पैसा कहीं अटका भी हुआ हैं तो वह भी वापस आएगा. आज के दिन धन प्राप्ति के योग है.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह कॉलेज में पढ़ रहे छात्र अपने काम में कम रुचि लेंगे. राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय लोगो को आज कुछ अच्छा करने का अवसर मिलेगा. जिसका लाभ भविष्य में उन्हें मिलेगा.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या किसी दोस्त से बेवजह की अनबन हो सकती है इसलिये अपने मन पर नियंत्रण रखें और कुछ भी उल्टा ना बोले. परिवार का माहौल धार्मिक रहेगा.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला विवाह को समय हो चुका हों तो आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान अवश्य करे. आज का दिन आप दोनों के लिए शुभ है.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक जिस बात को कुछ दिन से करने का सोच रहे थे आज वह कर लेंगे. भाई-बहन में किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु बिज़नेस में अपने प्रतिद्वंद्वी से चुनौती मिलेगी लेकिन आपका ध्यान कही ओर होगा. परिवार में किसी बात को लेकर बहस होगी लेकिन समय रहते सुलझ भी जाएगी.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर आज के दिन घर में कोई मेहमान आ सकता हैं तो ज्यादातर समय उधर ही व्यस्त रहेंगे. सभी के साथ आपका स्वभाव मेलजोल वाला रहने के कारण आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ भगवान की भक्ति में ज्यादा मन लगेगा और मानसिक शांति का अनुभव होगा. सभी के साथ आपका व्यवहार भी मृदु रहेगा.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीन व्यापार में कुछ नए समझौते हो सकते हैं तथा आप लाभ में रहेंगे. कुछ चीजों में खर्चे बढ़ भी जायेंगे लेकिन वह इतने मायने नही रखेंगे.
मीन | Prabhat Khabar Graphics