मेष- आपको नए विचारों और योजनानों से फायदा उठाने का अवसर दे रहे हैं. सही योजना के तहत अपने करियर में बदलाव लायेंगे. सेहत के मामले में आप खुद को फीट महसूस करेंगे.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphi
वृष- आज का दिन कमजोर रहने वाला है क्योंकि मानसिक रूप से आप तनाव मुक्त होने का प्रयास तो करेंगे लेकिन स्थिति आपको बाहर निकलने नहीं देंगी.
वृष राशि | Prabhat Khabar Graphi
मिथुन- इस राशि के राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन अच्छा रहेगा. आज परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphi
कर्क- अपने दोस्तों और परिवार के छोटों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. खूब बातें होंगी, जिनसे मन हल्का रहेगा.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphi
सिंह - प्रेम जीवन के लिए दिनमान कमजोर है. शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन ठीक रहेगा लेकिन जीवन साथी बीमार हो सकता है
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphi
कन्या- कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे. आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphi
तुला- निवेश के मामले में आपको कोई नई सलाह मिलेगी. परिवार और समाज में स्त्री पक्ष से सहयोग और सम्मान मिलने का योग है.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphi
वृश्चिक- यात्रा पर जाने से समस्या हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें. दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस के अवसर आएंगे.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphi
धनु - आज का दिन काफी अच्छा है. रचनात्मक काम से आपको धन लाभ होगा. स्वास्थ्य फिट रहेगा. अपने ही लोगों का साथ मिलेगा.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphi
मकर - परिवार के मामले में कोई बड़ा फैसला लेने से पहले सबकी बात आपको जरूर सुनना चाहिए. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphi
कुंभ- प्रेम जीवन के लिहाज से भी आज का दिन अच्छा है. शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में कुछ तनाव जरूर देखने को मिल सकता है
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphi
मीन- किसी भी काम को करने में मन अधिक लगेगा. दामपत्य जीवन मधुर रहेगा. आपको कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphi