Aaj Ka Rashifal, 01 सितंबर 2022: मेष, धनु समेत इन राशियों के बदलेंगे सितारे

Prabhat khabar Digital

मेष भूमि,भवन, दुकान व फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.

मेष | Prabhat Khabar Graphics

वृषअपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है.तनाव रहेगा.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.

वृष | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे. पूजा-पाठ में मन लगेगा.

मिथुन | Prabhat Khabar Graphics

कर्क जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. सिंह

कर्क | Prabhat Khabar Graphics

सिंह आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.

सिंह | Prabhat Khabar Graphics

कन्या कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है.शाम के समय बाहर निकलने से बचे.

कन्या | Prabhat Khabar Graphics

तुला किसी विवाद में उलझ सकते हैं. चिंता तथा तनाव रहेंगे. जोखिम न उठाएं.

तुला | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिकव्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.

वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics

धनु आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है. व्यवसाय ठीक चलेगा.

धनु | Prabhat Khabar Graphics

मकर पुराना रोग उभर सकता है.दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें.

मकर | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है. समय का लाभ लें.प्रेम संबंधो को लेकर सावधान रहे.

कुंभ | Prabhat Khabar Graphics

मीनदूर यात्रा की योजना बन सकती है. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा.

मीन | Prabhat Khabar Graphics