मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)<br>आज पार्टनर के बने आपसी मतभेद को दूर करने का प्रयास करेंगे. प्रेमिका के साथ भरपूर प्यार का आनंद लेंगे. जीवसनथी को कोई स्वस्थ्य समस्या परेशान कर सकती है. नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)<br>इंटरव्यू की परीक्षा टेंशन दे सकती है. अपने दिमाग को कूल रखें. लव पार्टनर की तरक्की की खुशखबरी मिल सकती है. फेसबुक, सोशल साईटस पर आपकी पोस्ट को काफी लाईक मिल सकते हैं. अपने प्रियतम के साथ अपनी फोटो अपडेट करें.
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)<br>रोमांटिक लाइफ में निराशा मिलने वाली है. संभव है कोई नया रिश्ता बना लें. अपने साथी के सामने अपने विचार खुलकर रखने वाले हैं. प्रेमिका के साथ रोमांटिक स्थान की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं.<br>
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)<br>दिन लवर के साथ फ्यूचर प्लानिंग करते हुए गुजरेगा. आज अपने प्रेम का इजहार खुल्लम-खुल्ला जोर शोर से करेंगे. लवर आप पर विश्वास करेगा, आपकी आदतें और चंचलता दिन को रोमांचक बना सकती है. पति-पत्नी में ससुराल पक्ष को लेकर नोंक-झोंक हो सकती है.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)<br>आज आपके सामने कुछ ऐसे हालत उत्पन्न हो जाएंगे जिससे भरपूर प्यार नहीं मिल पाएगा. पत्नी के साथ रोमांटिक पल बिताने वाले हैं. प्रेमिका के साथ मस्ती भरा पल व्यतीत करेंगे. पुरानी प्रेमिका का ख्याल आएगा.<br>
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)<br>रोमांटिक लाइफ में व्यर्थ के तनाव उत्पन होंगे. ससुराल पक्ष से कोई खबा मिल सकती है. अपने प्रियतम की भावनाओं को समझे. इससे आप के प्यार की डोर मजबूत होगी. विद्या की दृष्टि से दिन बेहतर है. कालेज के किसी मित्र से प्रेम हो सकता है. पति पत्निी रिलेशनशिप में मधुरता बढ़ेगी.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) वैवाहिक जीवन में तनाव का अनुभव कर सकते हैं. आज लव लाइफ सुखमय बीतने वाला है. प्रेमिका को किया गया वादा पूरा करने वाले हैं. पत्नी को कमर दर्द की समस्या परेशान करेगा. जिससे आपका मन व्यथित रहेगा.
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)<br>मन चहक रहा है. प्रेम में मतवाला हो रहा है. लवर से कांटेक्ट करें. आपकी बुद्धिमता और सतर्कता के कारण नौकरी में फायदा मिल सकता है. किसी प्रकार के पारिवारिक साथी के साथ लड़ाई झगड़े से आप बचें. पत्नी से धन के लाभ के योग बन रहे हैं. जिससे घर में समृद्धि आएगी.
वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
धनु लव राशिफल (SagittariusLove Horoscope)<br>प्यार को बरकरार रखने के लिए आपसी विवाद से बचें. लव पार्टनर के साथ बातचीत में मधुरता लाने का प्रयास करें. किसी घरेलू काम को लेकर पत्नी से नोकझोक हो सकता है. रिश्ता तय करने से पहले अच्छी तरह विचार करें.
धनु लव राशिफल (SagittariusLove Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)<br>साथी के साथ दूरियां कम होंगी रिलेशन में समझ और विश्वास बरेगा. लव पार्टनर से कॉन्टैक्ट करें साथी को प्रोपोज़ भी कर सकते है. वैवाहिक दम्पत्ति की नोक-झोंक प्यार का रूप लेगी. सोशल साईट पर किसी विदेशी से प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो सकते हैं. सम्भल कर चलने का दिन है. अकेलापन दूर होगा.
मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)<br>लव लाइफ में साथी का साथ न मिलने के कारण अकेलापन महसूस करेंगे. पुरानी प्रेमिका से मिलना हो सकता है. संभव है उनके साथ अच्छा समय व्यतीत करें. पारिवारिक जीवन सुखमय बीतेगा.
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)<br>लव रिलेशन को लेकर दिल में उथल पुथल है . लव पार्टनर या साथी के साथ लाँग ड्राइव पर जाएँ. प्रेम का कनेक्शन बनाये लव मैरिज के योग बन रहे हैं. सगाई के लिये भी दिन शुभ है. अगर आपने अभी तक अपने प्रियतम को प्रपोज नहीं किया तो आज कर सकते हैं.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics