Aaj Ka Love Rashifal, 9 अक्टूबर 2022: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Prabhat khabar Digital

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)जीवनसाथी को शॉपिंग कराने ले जा सकते हैं. पुराने साथी का प्यार भरा संदेश प्राप्त हो सकता है. आज लव पार्टनर के साथ रोमांटिक जगह की सैर करने जा सकते हैं.

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)आप के मन की मुराद पूरी हो सकती है.आनन्द लें. आपका साथी आपसे नाराज हैं तो आपकी प्यार भरी बातें रिश्तों में ताजगी लायेगी. आपकी फोटो सोशल मीडिया पर मित्रों द्वारा पसन्द की जायेगी..

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)आज संभव है कि प्रेमिका के साथ किसी रोमांटिक यात्रा पर जाएं. लव-पार्टनर के चल रहा आपसी विवाद खत्म होने वाला है.

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)आज का दिन हर प्रकार से अनुकूल है. मैरिड कपल को धैर्य से काम लेना पड़ेगा. आपसी तनाव बढ़ सकता है. किसी पेपर को लेकर झगड़ा हो सकता है. नौकरी को लेकर यात्राएं होंगी जो लव पार्टनर से दूरियां बढ़ाएंगी.

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार का तनाव महसूस कर सकते हैं. लव पार्टनर के साथ रोमांटिक रहने वाले हैं. रिश्ते की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है.

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)प्रेमीजन में निकटता आयेगी. प्रेम-सम्बन्ध और रोमांस में बढ़ोत्तरी होगी. ससुराल से सहयोग मिल सकता है. अहंम की भावना आपकी दोस्ती तोड़ सकती है. भावना में बहकर कोई निर्णय न लें.

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) पत्नी के साथ अनावश्यक विवाद खड़ा करने से बचें. पार्टनर के संग प्रेम संबंधों में मग्न रहने वाले हैं. नए अवसर मिलने की पूरी संभावना है.

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope) दिल उदास और थोड़ा परेशान भी रह सकते हैं. सेहत नाजुक रह सकती है. अचानक आपको लवर के दूसरे प्रेम सम्बन्धों का पता चलेगा, जिस कारण आपका प्रेम और प्रेमी से विश्वास उठ सकता है. बेचैनी कम करने के लिये मूवी देखने का कार्यक्रम बनाएं.

वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

धनु लव राशिफल (SagittariusLove Horoscope)लव पार्टनर पर शक करने से रिलेशन खराब हो सकता है. प्रेमिका आपके लिए कोई बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है. पत्नी पर पर भरोसा रखें.

धनु लव राशिफल (SagittariusLove Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)मन को लुभाने वाला और रोमांटिक दिन रहेगा. आज आप प्रियतम की तरफ आकर्षित हो सकते हैं. फ्लर्ट करने के मूड में रहेंगे. प्रेम विवाह का संयोग बन रहा है. मैरिड कपल का आपसी संतुलन मार्ग से भटक सकता है. घर परिवार का सहयोग मिलेगा.

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)जीवनसाथी के साथ अच्छा व्यहार करें. लव लाइफ में एक दूसरे को भला-बुरा कहने से बचें. लव लाइफ में दरार पैदा हो सकती है. पत्नी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)नव विवाहित दम्पत्ति के लिये दिन बढ़िया रहेगा. जीवन साथी से लाभ होगा. जीवन में प्रेमरस का अनुभव करेंगे. लव पार्टनर की सेहत बिगड़ सकती है. अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics