मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)लव रिलेशन में आज का दिन संयम की जरूरत है ,ध्यान करना पड़ेगा. आपसी गलतफहमी को बढ़ावा न दें, नहीं तो रिलेशन टूट सकता है. घर की शांति के लिए पति-पत्नी को एक दूसरे को समझना पड़ेगा. साथी के साथ विनम्रता से पेश आये.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा. अपनी प्रेमिका के साथ डेटिंग पर जाएंगे. उनके साथ मस्ती भरा पल बिताने वाले हैं. हालांकि इस दौरान आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए.
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)जोश से भरे हैं, पर लव लाइफ को लेकर कन्फ्यूज्ड रहेंगे. अपने लव पार्टनर के साथ शाम का कार्यक्रम बनाये चाहे तो अपने परिवार से भी मिलवा सकते हैं. विवाहित दम्पत्ति के रिलेशन में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव रहेगा. आपका कठोर व्यवहार साथी को निराश कर सकता है.
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)लव लाइफ में आज कुछ नया होने वाला है. पार्टनर के कहने पर किसी रोमांटिक जगह की सैर करने वाले हैं. जीवनसाथी को कोई नया उपहार देने वाले हैं. इससे आपके प्रति उनका प्रेम और भी अधिक बढ़ेगा.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)अब प्यार के रास्ते में मुश्किलें खत्म हो रही हैं. लव पार्टनर, जीवन साथी आपकी हिम्मत है. रोमांस और मजे करने का दिन. लाइफ में नये साथी का आगमन हो सकता है. प्रेमी के साथ वक्त गुजारने की कल्पना मात्र से आप एक्साईटिड रहेंगे.
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)आज आपके लाइफ में कोई ऐसा साथी जुड़ेगा, जो आने आने वाले समय के लिए सफलता में सहायक हो. यह आपका लव पार्टनर भी हो सकता है. इनके साथ आप रिश्ते बनाने का भी विचार कर सकते हैं.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)आज आप लव लाइफ के बड़े निर्णय लेंगे. आपकी निर्भीकता और जोश बॉस एवंम ऑफिस के कुलीग प्रभावित रहेंगे. विवाह का बड़ा फैसला आज आप ले सकते हैं. ससुराल से न्यौता आ सकता है. दिन अनुकूल है.
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)किसी पार्टी में दोस्तों के साथ मस्ती करने वाले हैं. इस दौरान नया लव पार्टनर भी बना सकते हैं. संतान सुख का मिलने वाला है. जीवनसाथी से झगड़ा हो सकता है. संयम रखना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.
वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
धनु लव राशिफल (SagittariusLove Horoscope)प्रेमी की सेहत नाजुक रहेगी. अगर अभी अभी प्रेम पाश में बंधे हैं, तो सतर्क रहें. आपसे वह किसी कारणवश नाराज हो सकते हैं या अविश्वास घर कर सकता है. कुछ लव बर्डस को घर वालों का सहयोग मिलेगा. बहुत कुछ नया आपके जीवन में आने वाला है.
धनु लव राशिफल (SagittariusLove Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)आज इंटरनेट के जानिए किसी से प्यार हो सकता है. संभव है उनसे मुलाकात भी हो जाए. अति उत्साहित होना आपके लिए अच्छा नहीं होगा. रिश्ता शादी में तब्दील हो सकता है.
मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)आज सतर्क रहें. किसी भी प्रकार के विरोध व झगड़े से बचें. लवर से बहस हो सकती है, हो सकता है मुलाकात न हो पाये. मन में अनेक नकारात्मक विचार रहेंगे. अपने प्रेम सम्बन्धों में दूरियां कम करें.
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)लव लाइफ में अकेलापन महसूस करने वालों के लिए आज का दिन खास है. कोई लव पार्टनर आपकी लाइफ में आएगी. पार्टनर के साथ घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान आपको सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics