Aaj Ka Love Rashifal: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Prabhat khabar Digital

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)<br>जो लोग पहले से प्रेम संबंध में हैं, उनके रिश्ते में मधुरता आएगी. अविवाहित लोग शादी के लिए परिवार वालों की बात मानने वाले हैं.<br>

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)<br>प्रेम रस में पूरी तरह डूबे हुए है. काम में भी मन नहीं लगेगा. परिवार आपके साथी के बीच में दीवार बन कर खड़ा है. व्यापार नौकरी की जिम्मेदारियां आपको अपने फ्रेंड या जीवनसाथी से दूर ले जाएगी. सावधान रहें शेयर सट्टे पर निवेश न करें.

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)<br>आज प्रेम संबंध में संभलकर चलने की जरूरत है. प्रेमिका के साथ रोमांस बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ खुलकर भावनानों को शेयर करने वाले हैं. कार्यस्थल पर विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा.<br>

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)<br>आज आप खुश रहेंगे. आप जैसा लव पार्टनर आप चाहते थे वैसा मिलने की संम्भावना है. आज मौज-मस्ती रहेगी. सगाई हो सकती है. लव मैरिज के लिए परिवार क सहयोग मिलेगा आप अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट खरीदेंगे. मन मतवाला है.

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)<br>लव रिलेशन में आपस में गुस्सा करना अच्छा साबित नहीं होगा. प्रेमिका की कोई बात मान जाएंगे. वौवाहिक जीवन में आपसी मतभेद बढ़ने के कारण दूरियां बढ़ेगी, जिस कारण तनाव उत्पन्न होगा.<br>

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)<br>रोमांटिक लाइफ में व्यर्थ के तनाव उत्पन होंगे. ससुराल पक्ष से कोई खबा मिल सकती है. अपने प्रियतम की भावनाओं को समझे. इससे आप के प्यार की डोर मजबूत होगी. विद्या की दृष्टि से दिन बेहतर है. कालेज के किसी मित्र से प्रेम हो सकता है. पति पत्निी रिलेशनशिप में मधुरता बढ़ेगी.

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)<br>आज एक से अधिक नए साथी बनेंगे. लव लाइफ में आपसी निकटता में कमी देखने को मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में खुशी कुल मिलाकर मध्यम रहने वाला है. नए रिश्ते की शुरुआत के लिए आप प्रपोज कर सकते हैं.

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)<br>ऊर्जा आज कम है. सेहत ठीक नहीं हैं. ऑंखों की परेशानी डॉक्टर के दरवाजे पर ले जाएगी. धीरज से काम लेने की जरुरत है. जीवनसाथी से सहयोग की आशा रहेगी. जो नवयुवक लव मैरिज करना चाहते है उनके लिये दिन उत्तम नहीं है. हो सकता है. आपके रिश्ते को घर वाले स्वीकार न करें.

वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

धनु लव राशिफल (SagittariusLove Horoscope)<br> किसी अनजान के साथ निकटता बढ़ सकती है. हालांकि आज रिश्ते में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. अविवाहित लोग दूसरों की बातों में आकार विवाह संबंधी निर्णय न लें. कोई नई प्रेमिका मिल सकती है.

धनु लव राशिफल (SagittariusLove Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope) आज आपकी ईगो आपके रिश्तों के बीच आएगी. यह अहम की भावना आपके बनते रिश्ते बिगाड़ सकती है. लव लाइफ में रोमांस तो है लेकिन विश्वास कम है. अपने साथी का साथ दीजिए. उसकी कमियों को उजागर न करे उनकी हिम्मत बनेंगे तो रिश्ता चलेगा.

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)<br>कोई नया पार्टनर मिलने से रिश्ते तोड़ने का विचार मन में आ सकता है. वैवाहिक जीवन में तनाव आएगा. कार्यस्थल पर किसी नए साथी से लव हो सकता है. लव लाइफ में सबकुछ अच्छा रहे, इसके लिए आपको आगे आना होगा.

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)<br>विवाहित दम्पति अपने साथी की जरूरत का ध्यान रखें. विदेश में नौकरी करने वाले जातकों के लिये दिन अच्छा है. प्रेमी के साथ यात्रा योग बन रहा है. आपकी लाइफ स्टाइल लव पार्टनर के साथ दूरियां बढ़ सकती हैं. परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. बच्चों का खेलकूद में भी बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहेगा.<br>

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics