मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)आज अपनी मैरिड लाइफ को को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव की स्थिती बनी रहेगी. सिंगल को सोशल साइट व ऐप्स के ज़रिए अपना हमसफ़र मिल सकता है.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)सिंगल अपने रिश्ते को लेकर गंभीर होंगे, फैमिली मेंबर्स से बात करके शादी की प्लानिंग करेंगे. अन्य अपनी लव लाइफ का भरपूर लुत्फ उठाएंगे. कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है.
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)आज आपके प्यार में डूबे रहने का दिन है. पार्टनर आपको बार-बार छेड़ेगा. आप दोनों दिन भर आनंद करेंगे. आपको लगेगा कि दोनों के पास एक दूसरे के लिए समय और ऊर्जा है.
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)आज साथी के साथ खूब मौज-मस्ती करेंगे. इंजॉय करने के लिए स्थान परिवर्तन कर सकते हैं. सिंगल सतर्क व सावधान रहें अन्यथा धोखा खा सकते हैं.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज कहीं घुमने का प्रोग्राम बना सकते हैं. दिल की ढेरों बातें एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे. सिंगल ऑनलाइन प्यार की तलाश में समय व्यतित करेंगे.कन्या लव राशिफल
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)अगर आप पार्टनर के सामने अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आज न करें. अगर वह व्यक्ति आपका दोस्त या अपेक्षित है, लेकिन आपका उतना निकट नहीं है तो निर्णय लेने से पहले दोबारा सोचें. हो सकता है कि आप बहुत जल्दबाजी में गलत रास्ता अपना रहे हों.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज एक्स से मुलाकात जीवन में नया मोड़ ला सकती है. लव लाइफ सामान्य रहेगी. सिंगल किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें, भविष्य में नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)आज एक्स से मुलाकात का प्रोग्राम बनेगा. अकेले में न मिलें, पब्लिक प्लेस में मुलाकात करेंगे. लव लाइफ में गर्माहट रहेगी. साथी की बॉडी लैंग्वेज तन बदन में आग लगाने का काम करेगी.
वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
धनु लव राशिफल (SagittariusLove Horoscope)आज अपनी लव लाइफ को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं लेकिन पर्सनल लाइफ में खुश रहेंगे. सिंगल का किसी के प्रति सोशल साइट पर सच्चा प्यार पनप सकता है.
धनु लव राशिफल (SagittariusLove Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)आज आपकी किसी अजनबी के साथ डेटिंग की संभावना है. आज की डिनर डेटिंग बहुत अच्छी रहेगी. इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश जारी रखें. यह रिश्ता शादी का रूप ले सकता है.
मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)एक्स फिर से लाइफ में आने की कोशिश करेंगे, इनडायरेक्ट बात करने की बजाय सामने से मीटिंग होगी. लव लाइफ में उलझनें पैदा हो सकती हैं. सिंगल किसी की जासूसी में लगे रहेंगे.
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
आज भविष्य को लेकर नई योजनाएं बनाएंगे. लव लाइफ में रोमांस का भरपूर आनंद लेंगे. सिंगल की शादी की बात चल सकती है. किसी पर भरोसा करने से पहले सामनेवाले को जांचें-परखें, फिर कुछ आगे बढ़ें.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics