Aaj Ka Love Rashifal: जानिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Prabhat khabar Digital

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)<br>आज आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा. अपने प्रियजनों के साथ फिल्म देखने जा सकते है. साथी के साथ नम्र व्यवहार से आपके शादीशुदा जीवन में खुशियां आएगी.

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)<br>आज अपने लवर के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर दिन अच्छा बिताएंगे. पार्टनर को खुश करने के लिए आज अपने खर्चों को बहुत ज्यादा बढ़ाने से बचें आपका दिन ऊर्जा से भरपूर रहेगा.

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)<br> आज आप अपने प्रिय को मिल नहीं पाएंगे उसकी याद सताएगी. मुमकिन है कि आपका कोई पुराना मित्र आज आप से संपर्क करेगा. मैरिड कपल का मूड रोमांटिक रहेगा. संगति मूड बना देगा. दिन के शुरू में जीवनसाथी की ओर से आपको संकेत मिल सकता है.

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)<br>आपका प्रेमी जीवन यदि उबड़-खाबड़ रास्तों पर चल रहा है तब इन रास्तों को समतल करने का समय आ गया है. इन्हें समतल करने के लिए आप दोनों को एक साथ मिलकर काम करना होगा. आगे बढ़ें और प्रेम संबंधों में प्यार बढाएं.<br>

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)<br>प्यार के लिए बेहतरीन दिन पार्क में समय बिताएं या मॉल में घूमने जाएं. साथी को ज्यादा समय दें पाएंगे. तनाव से मुक्ति मिलेगी. बायफ्रेंन्ड, गर्लफ्रेन्ड में नजदीकियां बढ़ेंगी.<br>

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)<br>प्रेमी को आज समय नहीं दे पाएंगे लवर की भावनाओं की कदर करें. उसे डिनर पर ले जाए. पति-पत्नी के बीच दिन रोचक रहेगा आपसी दूरियां कम होंगी निकटता रिलेशन में रोमांच लाएगी.Prabhat Khabar Graphics

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)<br>बच्चे आज खेलकूद में हिस्सा ले सकते हैं जो उन्हें स्वस्थ्य बनाये रखेगा. पार्टनर के साथ बेहतरीन समय बिताने का दिन, अपने प्रिय को लेकर आप बेचैन भी रह सकते है. सितारे बता रहे हैं कि बॉस से मुलाकात के बाद अड़चन आ सकती है.

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)<br>मौज–मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है. आपका जीवनसाथी आज आपके लिए बहुत खास करने वाला है. मुलाकात का दिन डेट पर जाएं. कोई दूर का रिश्तेदार आज आप से संपर्क कर मदद मांग सकता है. आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाकात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं.

वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

धनु लव राशिफल (SagittariusLove Horoscope)<br>प्रेमियों के लिए यह दिन बेहद खास रहेगा. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाय तो गलत बोलने से बचें. कुछ मीठे बोल आपके रिश्तों में प्रगाड़ता लाएंगे. इन कीमती पलों को ख्याली पुलाव पकाने में न गंवाए. आर्थिक तौर पर भी सुधार हो सकता है. जीवनसाथी के साथ मिल कर भविष्य की योजनायें बनाने के लिए दिन उत्तम हैं.

धनु लव राशिफल (SagittariusLove Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)<br>आज लव पार्टनर के साथ छोटे-मोटे झगड़े हो सकते हैं. हालांकि यह आपके प्रेम संबंधो को खराब करने में विफल रहेंगे. क्योंकि आज आपकी सच्चे प्यार का एहसास होगा. सेहत अच्छी रहेगी मन खुश रहेगा. परिवार का सहयोग मिलेगा नौकरी में प्रमोशन हो सकता है.

मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)<br>आज आप के जीवनसाथी का मन प्रफुलित रहेगा और आप चाहते हैं कि दिन अच्छा गुजरे, तो प्रेमी के साथ जयादा समय गुजारें. उनकी भावना को महत्व दें. दिन को खूबसूरत बनाने के लिए किसी अच्छी सी फिल्म देखने से बढि़या या भोजन करें. विवाहितों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा. आज आपके पास पर्याप्त वक्त और धन हानि होने की संभावना है.

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)<br>प्रेम संबंधों के प्रति आपके स्वतन्त्र विचार लव पार्टनर को पसंद आएंगे. मन में शैतानी है रोममंच है. लव रिलेशन को लेकर आज का दिन महत्वपूर्ण है. आज हर कोई आप से दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में खुशी महसूस करेंगे. अपने प्रिय को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे.

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics