Aadar Jain ने GF को किया प्रपोज, कौन है कपूर खानदान की होने वाली बहू Alekha
Author: Divya Keshr
i
2/September/20
24
आदर जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी को शादी के लिए प्रप्रोज किया.
अलेखा को आदर ने एक ड्रीमी बैकग्राउंड में घुटनों पर बैठकर प्रप्रोज किया और तसवीरें शेयर की.
आदर ने खूबसूरत फोटोज शेयर कर लिखा, माय फर्स्ट क्रश, मेरी बेस्टफ्रेंड और अब मेरी फॉरएवर हो तुम.
आदर ने समंदर किनारे अपनी लेडी लव को खास तरीके से प्रप्रोज किया.
कपूर खानदान की होने वाली बहू अलेखा आडवाणी भावुक होते दिखी.
करीना कपूर ने कमेंट कर लिखा, डोली सजा के रखना, मेहंदी लगा के रखना, करिश्मा ने उन्हें बधाई दी.
अलेखा आडवाणी की खुद की एक कंपनी है और वो बिजनेसवुमन है. अलेखा फैशन इंडस्ट्री से भी जुड़ी है.
आदर, करीना कपूर और करिश्मा के कजिन भाई है और वो एक्टर है.
Also Read
कृतिका मलिक ने अरमान संग अपनी शादी को बताया गलती
Also Read
कृतिका मलिक ने अरमान संग अपनी शादी को बताया गलती
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें