IPL इतिहास में हुआ पहली बार, 9 बल्लेबाजों ने बनाए 500+ रन 

Author: Rishika Poddar 

Fill in some text

IPL 2025 का सीजन अपने आखिरी छोर पर है. ऐसे में ऑरेंज कैप की रेस में खिलाड़ियों का दबाव बढ़ता जा रहा है.  

Author: Rishika Poddar 

इस सीजन में अबतक 9 खिलाड़ियों ने 500 से भी ज्यादा रन बना लिए हैं. आइये देखते हैं कौन हैं वे खिलाड़ी 

 Credit: Social Media

साई सुदर्शन ने 13 पारियों में 638 रन बनाए हैन और इस लिस्ट में सबसे आगे हैं.  

Credit: Social Media

गुजरात के शुभमन गिल ने भी 13 पारियों में 636 रन बना लिए हैं. 

Credit: Social Media

सूर्यकुमार यादव ने अब तक 583 रन बनाए हैं. यह उन्होंने 13 पारियों में किया है.  

Credit: Social Media

लखनऊ के मिचेल मार्श ने 12 पारियों में 560 रन बनाए हैं. 

Credit: Social Media

यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान की तरफ से 14 पारियों में 559 रन बनाए.  

Credit: Social Media

जोस बटलर ने गुजरात के लिए 12 पारियों में  533 रन बनाए हैं. 

Credit: Social Media

एलएसजी के निकोलस पूरन ने 13 पारियों में 511 रन जड़ दिए हैं. 

Credit: Social Media

आरसीबी के विराट कोहली ने 11 पारियों में 505 रन बनाकर इस लिस्ट में 8वे नंबर पर हैं. 

Credit: Social Media

DC के लिए12 पारियों में 504 रन बनाकर केएल राहुल इस लिस्ट में 9वे नंबर पर हैं. 

Credit: Social Media