24 मई तक 8 कंपनियों के IPO की होगी लिस्टिंग, आपने किस में लगाया पैसा?
मई 2024 के पहले पखवाड़े के दौरान शेयर बाजार में पेश किए गए आईपीओ में से आठ आईपीओ इस हफ्ते शेयर बाजार में लिस्ट कराए जाएंगे.
इन आठ आईपीओ में सबसे पहले एबीएस मरीन सर्विसेज का 96.29 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 10 मई को खुला और 15 मई को बंद हो गया. इसके शेयर 21 मई को लिस्ट किराए जाएंगे.
मनदीप ऑटो इंडस्ट्रीज का 25.25 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 13 मई को खुला और 15 मई को बंद हो गया. यह शेयर बाजार में 21 मई को लिस्ट होगा.
वेरिटास एडवर्टाइजिंग का 8.48 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 13 मई को खुला और 15 मई को बंद हुआ. इसके शेयरों की लिस्टिंग 21 मई को होगी.
इंडियन इमल्सिफायर का 42.39 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 13 मई को खुला और 16 मई को बंद हो गया था. इसके शेयरों की लिस्टिंग 22 मई को होगी.
क्वेस्ट लेबोरेटरीज का 43.16 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 15 मई को खुला था और 17 मई को बंद हुआ. इसके शेयरों की लिस्टिंग 23 मई को होगी.
गो डिजिट जनरल का 2614.65 करोड़ रुपये का आईपीओ 15 मई को खुला और 17 मई को बंद हो गया. इसके शेयर 23 मई को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किए जाएंगे.
रुल्का इलेक्ट्रिकल्स का 26.40 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 16 मई को खुला था और 21 मई को बंद होगा. इसके शेयरों की लिस्टिंग 24 मई को होगी.
हरिओम आटा का 5.54 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 16 मई को खुला और 21 मई को बंद हो गया. यह शेयर 24 मई को लिस्ट होगा.