दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुंबई में ही एक 4bhk फ्लैट में रहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका और रणवीर के इस घर की कीमत 20 करोड़ रूपए है.
इस कपल ने अपने घर में पॉटेड प्लांट्स और फ्लोरिड पर्दे लगाए है, जो घर की सुदरन्ता में चार चांद लगाते है.
दोनों ने अपने घर की सजावट के लिए पेस्टल और एक्लेक्टिक कलर्स का चुनाव किया है, जो इस घर को एक फंकी और रेट्रो वाइब देता है.
लिविंग रूम में बड़ा और सुंदर सा पियानो भी रखा गया है. इसकी तसवीरें दीपिका ने फैंस के साथ भी शेयर किया था.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बालकनी से कुछ ऐसा दिखता है शहर.
दीपिका पादुकोण जल्द ही रणवीर सिंह के साथ '83' में नजर आने वाली हैं.