तुलसी पत्ते खाने के 7 फायदे

Author: Priya Gupta

27/January/2025

तुलसी के पत्तों में एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पेट में जलन और गैस से  राहत दिलाते हैं.  

तुलसी के पत्ते वजन कम करने  में सहायक होते हैं.

तुलसी के पत्ते को चबाने से त्वचा  और बालों में रौनक आती हैं.

साथ ही इसका पत्ता पथरी को  घोलने में मदद करता हैं.

तुलसी के पत्तों में पोटैशियम होता है,  जो ब्लड प्रेशर को कम करने  में मदद करता है. 

तुलसी के पत्ते को चबाकर खाने से  दांतों के रोग खत्म होते हैं.

तुलसी के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट होते है,  जो हृदय के लिए काफी फायदेमंद हैं.