द नीदरलैंड्स की राजधानी एम्स्टर्डम कम ऊंचाई पर बसा शहर है. ये नॉर्थ सी के नजदीक हैं. लेकिन समुद्री जलस्तर बढ़ने से इसके डूबने का खतरा है.
डूब सकते हैं दुनिया के 7 बड़े शहर | Pexels Photo
इराक का शहर बसरा शत अल-अरब नाम की नदी के किनारे बसा है. अगर समुद्री जलस्तर बढ़ता है तो बसरा शहर के डूबने का खतरा है.
डूब सकते हैं दुनिया के 7 बड़े शहर | Pexels Photo
डूबने का खतरा अमेरिका के न्यू ओरलींस शहर तो भी है. लेकिन समुद्र के बढ़ते जलस्तर का खतरा इस शहर को भी है.
डूब सकते हैं दुनिया के 7 बड़े शहर | Pexels Photo
इटली का वेनिस शहर जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग से बेहाल है. हाल के दिनों यह शहर भीषण बाढ़ से दो चार हुआ है. वेनिस में बाढ़ से बाढ़ से बचाव के लिए तकनीक लगाई गई है. लेकिन अगर पानी का स्तर बढ़ता है तो इसके डूबने का खतरा बरकरार है.
डूब सकते हैं दुनिया के 7 बड़े शहर | Pexels Photo
वियतनाम का हो ची मिन्ह शहर भी जेखिम वाले क्षेत्रों में से एक है. क्लाइमेट सेंट्रल के नक्शे से पता चलता है कि हो ची मिन्ह दलदली भूमि वाला क्षेत्र है. इसके भी पानी के नीचे समाने का खतरा है.Pexels Photo
डूब सकते हैं दुनिया के 7 बड़े शहर | Pexels Photo
2020 के एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि, बैंकॉक शहर ग्लोबल वार्मिंग से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरो में से एक है. यह समुद्र तल से सिर्फ 1.5 मीटर ऊपर है. बहुत घनी मिट्टी होने के कारण इसपर बाढ़ का खतरा है. ऐसे में अगर सुमद्र का जलस्तर बढ़ता है तो इसके डूबने की संभावना भी है.
डूब सकते हैं दुनिया के 7 बड़े शहर | Pexels Photo
क्लाइमेट सेंट्रल के अनुसार, क्लाईमेट चेंज के कारण भारत के चार महानगरों में से एक कोलकाता पानी के अंदर समा सकता है.
डूब सकते हैं दुनिया के 7 बड़े शहर | Pexels Photo