छात्रों को होनहार बनाती है ये आदतें, क्या आप भी करते हैं ऐसा?
फोकस्ड रहना- फोकस्ड रहना से जीवन में गोल अचीव करना आसान हो जाता है.
खु
द पर भरोसा- हमेशा खुद पर भरोसा रखते हैं और अपना आत्मविश्वास बढ़ाकर रखते हैं.
पॉजिटिव सोच- ऐसे बच्चे हमेशा पॉजिटिव सोचते हैं और चुनौतियों को अवसर मानते हैं.
समय का सदुपयोग- अपने समय का सदुपयोग करना ये बच्चे जानते हैं.
प्लानिंग- ऐसे बच्चे हमेशा प्री प्लान्ड काम करते हैं.
ल
गातार सीखना- लगातार सीखने की आदत हमेशा आगे ले जाती है.
सवाल करना- सवाल करने की आदत बहुत आगे ले जाती है.