विदेश में करना चाहते हैं पढ़ाई तो देनी होगी ये परीक्षाएं

विदेश में पढ़ाई करने के लिए आप इच्छुक हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि किन परीक्षाओं से आप एब्रॉड में एडमिशन ले सकते हैं

 यूएस और कनाडा में पढ़ाई के कई कॉलेज के लिए जरूरी होती है यह परीक्षा.

आईईएलटीएस (IELTS) 

यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पढ़ने के लिए इस परीक्षा का स्कोर होता है जरूरी.

टीओईएफएल (TOEFL) 

यूएस के कुछ और यूके के अधिकतर कॉलेजों में ये स्कोर मान्य होता है. ब्रिटिश विवि में इसकी खास मान्यता है.

पीटीई  (PTE) 

कई देश के यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए यह परीक्षा पास करनी होती है.

सैट या एक्ट (SAT/ACT) 

विदेश के कॉलेज या विश्वविद्यालय से एमबीए करने के लिए जीमैट ये जीआरई परीक्षा पास करनी होती है.

जीमैट ये जीआरई  (GMAT/GRE) 

विदेश के कॉलेज या विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई करने के लिए एलसैट की परीक्षा पास करनी होती है.

एलसैट  LSAT