आलिया भट्ट अब प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्शन हाउस (Alia Bhatt Production House) का अनाउंसमेंट किया है. जिसका नाम इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन (Eternal Sunshine Productions) है.
alia bhatt | instagram
अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी(Clean Slate Films)है.
deepika padukone | instagram
दीपिका पादुकोण भी एक प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं. उनकी फिल्म ‘छपाक’ उनके ही प्रोडक्शन हाउस की बनी फिल्म है.
deepika padukone | instagram
कंगना रनौत की प्रोडक्शन हाउस का नाम मणिकर्णिका फिल्म्स है.
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के प्रोडक्शन हाउस का नाम आरएनएम मूवी पिक्चर्स है
इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस का नाम पर्पल पेबल पिक्चर्स है. उनका प्रोडक्शन हाउस कई हिट फिल्में दे चुका है. जिनमें ‘वेंटीलेटर’ ने तीन नेशनल अवॉर्ड जीते थे.
सुष्मिता सेन भी अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं. सुष्मिता के प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘तंत्र एंटरटेनमेंट’ है.