भारत में कई इलेक्ट्रिक कारें सड़कों पर फर्राटा भरने लगी हैं. आनेवाले महीनों में कई और इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च होनेवाली हैं. कई इलेक्ट्रिक कारें ऐसी भी हैं, जो फुल चार्ज होने पर करीब 450 किमी से ज्यादा का माइलेज देती हैं.
Strom R3 | social media
हुंडई अपनी कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी को अगले साल की शुरुआत में अपडेट वर्जन लॉन्च कर सकती है. इसके फेसलिफ्ट मॉडल में मेकेनिकल के साथ-साथ इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव देखने को मिलेंगे.
Hyundai Kona Electric | social media
इस इलेक्ट्रिक कार में 204PS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 64kWh बैटरी है. वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 39.2kWh बैटरी पैक है. यह लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 484 किमी की सेग्मेंट में सबसे ज्यादा रेंज देने का दावा करता है. वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल 305 किमी तक चलती है.
Hyundai Kona Electric | social media
स्ट्रोम आर3 भारत की सबसे छोटी थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इस कार में दो लोगों के बैठने की जगह दी गयी है. इस कार की शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपये होगी. यह भारत में मिलनेवाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी.
Strom R3 | social media
स्ट्रोम आर3 इलेक्ट्रिक कार को हैचबैक की कीमत में खरीद सकते हैं. इस कार में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम होगी.
Strom R3 | social media
टाटा अल्ट्रोज ईवी टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक वाहन में से एक है. इसमें Ziptron इलेक्ट्रिक पावर होगा. Ziptron पावर Nexon EV में भी है. अल्ट्रोज में एक अतिरिक्त बैटरी पैक होगा, जो इसकी ड्राइविंग रेंज को 25% से 40% तक बढ़ा सकता है.
Tata Altroz EV | social media
टाटा अल्ट्रोज ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 किमी की रेंज तय कर सकती है. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को 35 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ नये ZConnect ऐप से भी लैस किया जा सकता है.
Tata Altroz EV | social media
Mahindra e XUV300 को साल 2020 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. Mahindra e XUV300 एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जो एक बार चार्ज करने पर 375 किमी की दूरी तय कर सकती है.
Mahindra e XUV300 | social media
Mahindra e XUV300 को महिंद्रा कंपनी ने पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को इलेक्ट्रिक में उतारेगी. Mahindra e XUV300 डिजाइन के मामले में Mahindra XUV300 जैसी ही होगी. हालांकि, डिजाइन में एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
Mahindra e XUV300 | social media
Mahindra eKUV100 अपनी पावरफुल बैटरी की बदौलत करीब 147 किमी की रेंज तय करने में सक्षम होगी. इसके लिए इसमें 15.9 किलोवाट की लिक्विड कूल मोटर दी गयी है, जो 54Ps की पावर 120NM टॉर्क के साथ जेनरेट करती है.
Mahindra eKUV100 | social media
Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक कार को फास्ट चार्जिंग फीचर के कारण 80 प्रतिशत चार्ज होने में मात्र 50 मिनट का ही समय लगता है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 8 से 9 लाख रुपये के होने की उम्मीद की जा रही है.
Mahindra eKUV100 | social media