Vajpayee Death Anniversary: काल के कपाल पर लिखने वाले 'भारत के विस्मार्क' के बारे में कितना जानते हैं आप

Prabhat khabar Digital

अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने. पहला कार्यकाल 13 दिन का, दूसरा 13 महीने का और फिर 5 साल का रहा. वर्ष 1998-99 और फिर 1999 से 2004 तक वह देश के पीएम रहे.

| File Photo

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी को 23 दिन के लिए जेल जाना पड़ा था. जनता दल की सरकार में वह विदेश मंत्री बनाये गये थे.

| File Photo

अटल बिहारी वाजपेयी 11 बार लोकसभा के सांसद चुने गये. दो बार वह राज्यसभा के सदस्य रहे. 45 साल तक वह संसद के सदस्य रहे.

| File Photo

अटल बिहारी वाजपेयी एकमात्र लोकसभा सांसद हैं, जिन्होंने चार राज्यों (उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, नयी दिल्ली और गुजरात) की 6 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की.

| File Photo

भारत-पाकिस्तान के संबंध में सुधार के अटल बिहारी वाजपेयी प्रबल पैरोकार थे. उन्होंने संबंध सुधारने की पहल करते हुए बस से पाकिस्तान की यात्रा की थी.

| File Photo

अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में कहा जाता है कि राजनीति की वजह से उन्होंने शादी नहीं की. एक बार इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आपने शादी क्यों नहीं की, तो उन्होंने कहा- मैं अपने काम में इतना व्यस्त रहा कि इसके बारे में भूल ही गया.

| File Photo

वर्ष 2014 में जब देश में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनी, तो उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन 25 दिसंबर को गुड गवर्नेंस डे (सुशासन दिवस) घोषित कर दिया.

| File Photo

अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में ही भारत ने राजस्थान के पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया. बेहद गोपनीय तरीके से किये गये इस परीक्षण को ऑपरेशन शक्ति नाम दिया गया था.

| File Photo

वर्ष 2015 में अटल बिहारी वाजपेयी को बीजेपी की सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके घर जाकर उन्हें यह सम्मान दिया.

| File Photo

16 अगस्त 2018 को भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में शुमार अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को निधन हो गया.

| File Photo

अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2005 में खराब सेहत की वजह से सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया. बाद में वह गंभीर रूप से बीमार रहने लगे और किसी से मिलते-जुलते नहीं थे.

| File Photo