2021 Royal Enfield Classic 350: नयी पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है. नयी आरई क्लासिक 350 मोटरसाइकिल को 1 सितंबर, 2021 को लॉन्च किया जाएगा.
| fb
2021 क्लासिक 350 लॉन्च से पहले कई मौकों पर स्पॉट की गई है और ज्यादातर डीटेल्स सामने आ चुके हैं. बाइक की कीमत 1.80 लाख रुपये से 2 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है. नयी आरई क्लासिक जावा फोर्टी टू और होंडा सीबी 350 को टक्कर देगी.
| fb
2021 आरई क्लासिक 350 बेहतर राइड क्वालिटी के लिए नयी डबल क्रैडल चेसिस 'जे' आर्किटेक्चर पर आधारित होगी. नये मीटियॉर 350 क्रूजर में भी यह आ सकता है. इस नये प्लैटफॉर्म को कंपनी भविष्य की 350 सीसी मोटरसाइकिलों में यूज करेगी.
| fb
नयी क्लासिक 350 को फ्यूल गेज के साथ एक अलग डिजिटल रीडआउट और नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा. इसमें ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी मिलेगा, जिसे रॉयल एनफील्ड ने गूगल के सहयोग से डेवलप किया है. नयी मोटरसाइकिल का डिजाइन क्लासिक 350 वाला ही होगा.
| fb
RE Classic 350 में क्रोम बेजल्स के साथ रेट्रो-स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट, राउंड-शेप्ड रियर व्यू मिरर, एक टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और मेन फ्रंट और रियर फेंडर हैं. साथ ही, नये टेल-लैंप और इंडिकेटर्स और बेहतर कुशनिंग के साथ नयी सीट मिलेगी.
| fb
नयी बुलेट मोटरसाइकिल में 349cc, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो 6100rpm पर 20.2bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 4000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.
| fb
ऑल न्यू बुलेट के टॉप मॉडल में मानक के रूप में दोहरे चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलेंगे. एंट्री-लेवल वेरिएंट में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम हो सकता है. 19 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील मिलेगा. सिग्नल एडिशन में अलॉय व्हील मिलेंगे.
| fb